img-fluid

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज आएंगे ग्वालियर, करेंगे रोड शो

September 22, 2021

मंत्री सिलावट और तोमर ने रोड़ शो के मार्गों का लिया जायजा

ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार, 22 सितम्बर को ग्वालियर आएंगे। यहां उनका रोड शो होगा। केन्द्रीय सिंधिया के ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रस्तावित रोड़ शो से संबंधित सभी मार्गों का जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को जायजा लिया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सिलावट ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड़ शो के सभी मार्गों पर व्यवस्थायें पूरी तरह चाक-चौबंद रहें। व्यवस्थाएं ऐसी हों, जिससे रोड़ शो भी सुव्यवस्थित ढंग से हो सके। साथ ही शहरवासियों को कोई तकलीफ न हो। उन्होंने बेहतर प्रबंधन के जरिए शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने पर विशेष बल दिया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह व राकेश जादौन, पूर्व जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी तथा मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Morena: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

Wed Sep 22 , 2021
भोपाल/मुरैना। मुरैना जिले (Morena District) के अम्बाह नगर (Ambah Nagar) में मंगलवार दोपहर तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत (Three people died due to lightning) हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved