मंत्री सिलावट और तोमर ने रोड़ शो के मार्गों का लिया जायजा
ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार, 22 सितम्बर को ग्वालियर आएंगे। यहां उनका रोड शो होगा। केन्द्रीय सिंधिया के ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रस्तावित रोड़ शो से संबंधित सभी मार्गों का जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को जायजा लिया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सिलावट ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड़ शो के सभी मार्गों पर व्यवस्थायें पूरी तरह चाक-चौबंद रहें। व्यवस्थाएं ऐसी हों, जिससे रोड़ शो भी सुव्यवस्थित ढंग से हो सके। साथ ही शहरवासियों को कोई तकलीफ न हो। उन्होंने बेहतर प्रबंधन के जरिए शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह व राकेश जादौन, पूर्व जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी तथा मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved