भोपाल। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार शाम को दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर भोपाल से चेन्नई (Bhopal to Chennai) के बीच नई फ्लाइट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (General VK Singh), सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरगन (Dr. L. morgan), सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, इंडिगो के प्रतिनिधि एवं अधिकारी वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नई सेवा जुड़ने से प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। पूरे देश को एयर कनेक्टविटी (air connectivity) से जोड़ने का काम नागर विमानन मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोपाल-चेन्नई शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़े। चौहान ने कहा कि रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत प्रदेश के विभिन्न शहर वायु सेवा से जोड़े जा रहे हैं।
कार्यक्रम में केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरगन, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि, इंडिगो के प्रतिनिधि एवं अधिकारी वर्चुअली जुड़े। शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया से पर्यटन की दृष्टि से पचमढ़ी में हवाई पट्टी बनाने की मांग रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को विमान से तीर्थ यात्रा कराने का प्रस्ताव भी रखा। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि भोपाल भारत का हृदय स्थल है। यह राजा भोज और झीलों की नगरी है।
देश के दो प्रमुख शहरों भोपाल से चेन्नई फ्लाइट शुरू होने से निश्चित ही विकास को नई गति मिलेगी। भोपाल अभी तक देश के पांच शहरों से जुड़ा था। चेन्नई फ्लाइट शुरू होने से यह छठा शहर होगा। यह सप्ताह में तीन दिन की फ्लाइट होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करें। हम इसे उड़ान योजना से पूरा कर रहे हैं। उन्होंने खजुराहो में फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल शुरू कराने एवं इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार की बात भी कही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved