img-fluid

सांसद खेल स्पर्धा के दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उड़ाया गैस का गुब्बारा, फटने से झुलसे 4 बच्चे

November 28, 2021

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले (Fatehpur district of Uttar Pradesh) के स्पोर्ट स्टेडियम (sports stadium) में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह (MP Sports Competition closing ceremony of sports competition) में भगदड़ मच गई. दरअसल, जब जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद गैस से भरे गुब्बारे छोड़े(release gas filled balloons), तभी कोई बच्चा गुब्बारों की डोरी पकड़कर उन्हें नीचे करने की कोशिश करने लगा. इसी बीच गैस से भरा गुब्बारा फट गया और चार स्कूली बच्चे झुलस गए(A balloon filled with gas exploded and 4 children were scorched). घायल बच्चों को जिला अस्पताल में लाकर उनका इलाज कराया गया. मामला जिले के सदर कोतवाली के स्पोर्टस स्टेडियम का है.


घटना में झुलसे बच्चों में महेंद्र, अभिषेक, विवेक व नवनीत थे, जो उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे हैं. वही केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि गैस से भरे जिस गुब्बारे को मैंने छोड़ा था वह तो ऊपर चला गया, लेकिन कुछ बच्चों ने गुब्बारों की डोरी पकड़कर नीचे खींच दी. छीनाझपटी करते हुए वे गुब्बारे फोड़ने लगे,तभी यह हादसा हो गया. बच्चों को अस्पताल भेजकर इलाज कराया गया.
बता दें कि 22 नवंबर को डीएम ने सांसद खेल स्पर्धा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था. साध्वी निरंजन ज्योति इसका समापन करने पहुंची थीं. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रतियोगिता के दौरान ना तो वहां मेडिकल का कोई भी स्टाफ मौजूद था और न ही कोई भी एम्बुलेंस मौजूद थी. हालांकि जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चों का इलाज किया. वहीं ट्रामा सेंटर में तैनात डॉ. नितिन ने बताया कि अस्पताल में चार बच्चे आए हैं जो गैस गुब्बारा फटने से झुलस गए हैं. सभी बच्चे भिठौरा ब्लॉक के हैं. इन्हें इंजुरी हुई है, हालांकि कोई मेजर इंजुरी नहीं है.

Share:

पाकिस्तान के मदरसे के पूर्व छात्र अफगानिस्तान में ऊंचे पदों पर काबिज

Sun Nov 28 , 2021
पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा (Darul Uloom Haqqaniya Madrasa) उन बड़े और सबसे पुराने मदरसों (Madrasa) में से एक है जो दशकों से पूरे क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। आलोचकों ने इसे जिहाद विश्वविद्यालय(Jihad University) भी करार दिया है। इस मदरसे(Madrasa) ने दुनिया के किसी भी स्कूल की तुलना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved