img-fluid

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने माना, टीकाकरण अभियान में खामियां, वैक्सीन उत्पादन के सवाल पर भडक़े

May 14, 2021

 

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) महामारी के खिलाफ टीकाकरण को सबसे बड़ा हथियार बताया गया है और इसी के जरिए इस जंग को जीतने की भी कोशिश हो रही है. लेकिन टीकाकरण (Vaccination) को लेकर कई ऐसे सवाल हैं जिस वजह से केंद्र सरकार (central government) को घेरा जा रहा है. ऐसा ही एक सवाल जब केंद्रीय मंत्री सनानंद गौड़ा (Union Minister Sananand Gowda) से पूछा गया तो वे भड़क गए. उन्होंने कह दिया कि अगर समय रहते वैक्सीन का पूरा उत्पातन नहीं हो पाता है तो क्या सरकार के लोग खुद को फांसी पर लटका लें.

केंद्रीय मंत्री क्यों बोले-सरकार के लोग फांसी लगा लें क्या

गुरुवार को मीडिया संग बातचीत के दौरान केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री (Union Minister of Chemicals and Fertilizers) ने देश में जारी टीकाकरण अभियान पर विस्तार से बात की. उन्होंने सरकार का रोडमैप भी समझाया और आगे की रणनीति पर भी रोशनी डाली. केंद्रीय मंत्री से जब वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल पूछा गया तो उनकी तरफ से तल्ख जवाब सुनने को मिला. उन्होंने कहा  कि कोर्ट (Court) ने तो अच्छी नीयत के तौर पर कहा है कि देश में सभी को जल्द कोरोना का टीका लग जाना चाहिए. मैं आपसे पूछता हूं अगर कोर्ट हमसे से बोले कि हमे इतनी वैक्सीन देनी है और हम उतनी नहीं दे पाए, तो क्या सरकार के लोग खुद को फांसी पर लटका लें.

मंत्री ने माना, टीकाकरण अभियान में खामियां

वैक्सीन की कमी पर केंद्रीय मंत्री की तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया कि सरकार के फैसले कभी भी राजनीति को ध्यान में रखते हुए नहीं लिए जाते हैं. उनकी माने तो सरकार ने अपनी तरफ से पूरी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ काम किया है. उन्हें इस बात का भी अहसास है कि टीकाकरण अभियान में कुछ कमियां हैं जिन्हें वे जल्द दूर करने की बात कर रहे हैं. गौड़ा की तरफ से भी कहा गया है कि कुछ चीजें सरकार के भी नियंत्रण से परे होती हैं. हम उन्हें मैनेज नहीं कर सकते हैं. गौड़ा ने विश्वास जताया है कि कुछ दिनों बाद टीकाकरण का अभियान और तेज हो जाएगा और जल्द सभी को टीका भी लगेगा.


बीजेपी नेता ने की नीतियों की तारीफ

वैसे केंद्रीय मंत्री के इन जवाबों के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना से देश में हालात काफी खराब हो जाते अगर समय रहते कुछ जरूरी इंतजाम नहीं किए जाते. उन्होंने बोला है कि अगर तमाम इंतजाम पहले से नहीं करते तो इस देश में दस गुना या कह लीजिए 100 गुना ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती. ऑक्सीजन की किल्लत पर उनकी तरफ से कहा गया है कि सरकार ने सप्लाई 300 मीट्रिक टन से 1500 मीट्रिक टन कर दी है. वैसे उनकी तरफ से इस बात को जरूर स्वीकार किया गया है कि कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े जिस वजह से सरकार द्वारा किए गए इंतजाम भी कम पड़ लिए.

कोविड की तैयारियों को लेकर केंद्र को कई मौकों पर कोर्ट से भी फटकार पड़ी है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीटी रवि ने कहा है कि जज को सब कुछ नहीं पता होता है. हमे तकनीकी सलाहकार समिति जो सलाह देती है, उस आधार पर फैसले लिए जाते हैं. उन्हीं की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जाते हैं.
 

Share:

वैक्सीन बनाने वाली दोनों कंपनियां कमा रही 16-16 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

Fri May 14 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री(Health Minister of Delhi) सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने आरोप लगया है कि देश में वैक्सीन (Vaccine) बना रही दोनों कंपनियां सीरम संस्थान (Serum Institute) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) 16-16 हजार करोड़ रुपए मुनाफा कमा रही(16-16 thousand crores making a profit) है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यह बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved