नई दिल्ली। यूपी में अपराधियों की अवैध संपत्ति (illegal property) के खिलाफ बुलडोजर के इस्तेमाल की चर्चा अब ब्रिटेन में भी होने लगी है। नॉटिंघम ईस्द से सांसद ने(Member of parliament) संसद में बुलडोजर (bulldozer) का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी (मोदी की गवर्निंग पार्टी) मुसलमानों के घरों और दुकानों पर गिराने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर रही है। ब्रिटेन के सांसद (UK MP) के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया है।
I don't blame the young British MP who is unaware of reality & portrays negative image of Indian. It's the result of the negative campaigns launched by the Tukde-Tukde gang who's only aim is to discredit the huge achievements of @narendramodi Govt.
India believes in Rule of Law. https://t.co/bAt3qyFp7b— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 1, 2022
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) ने अपनी हाल की भारत यात्रा के दौरान गुजरात के जेसीबी मशीन प्लांट का दौरा किया था। इस दौरान वो जीसेपी पर चढ़कर मशीन के साथ फोटो भी खींचवाई थी। जिसके बाद से ब्रिटेन में भी बुलडोजर की चर्चा शुरू हो गई है। ब्रिटेन की सांसद ने कहा बोरिस जॉनसन ने अपनी हाल की भारत यात्रा के दौरान जेसीबी के साथ पोज दिया, लेकिन उनके मंत्री ने यह नहीं बताया कि क्या पीएम मोदी के सामने घरों को गिराए जाने के मुद्दे को उठाया था?
बता दें कि यूपी में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुलडोजर का सहारा लिया है। अपराधियों के अवैध कब्जे को बुलडोजर के जरिए गिरा दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह सरकार कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है। हाल-फिलहाल में दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद भी इलाके में अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved