• img-fluid

    केन्द्रीय मंत्री का बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार, कहा-नफरत के बीज बो रहे हैं राहुल गांधी

  • April 21, 2022

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister Anurag Thakur) ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की ‘नफरत के बुलडोजर’ (Bulldozer of Hate’) वाले बयान पर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी नफरत के बीज बो रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी (Grand Old Party) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश का नाम खराब कर रहे हैं।

    मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘जिसका अपना इतिहास भ्रष्टाचार और दंगों का सबूंत है, आप उससे ऐसे बयानों की उम्मीद कर सकते हैं। वह नफरत के बीच बो रहे हैं, वह देश का भला नहीं कर रहे हैं। वह केवल देश की छवि को बदनाम कर रहे हैं।’ राहुल गांधी ने देश में कोयले की कमी की बात कहते हुए कहा कि आठ साल में बड़ी-बड़ी बातें करने का नतीजा है कि सिर्फ आठ दिनों का कोयला भंडार बचा है।


    कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘आठ साल में बड़ी-बड़ी बातें करने का नतीजा है कि सिर्फ आठ दिनों का कोयला भंडार बचा है।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी, मंदी निकट है। बिजली की कटौती से छोटे उद्योग खत्म हो जाएंगे जिससे और रोजगार जाएंगे। नफरत का बुलडोजर रोकिए, पॉवर प्लांट को शुरू करिए।’

    वहीं, आम आदमी पार्टी के बीजेपी गुंडो की पार्टी होने के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे क्या कहते हैं और क्या करते हैं यह उन पर सवाल खड़ा करता है। जो सत्ता में रहने के लिए आतंकवादियों से समझौता करता है, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है?

    Share:

    Delhi: जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलेगा या लगेगी रोक, आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

    Thu Apr 21 , 2022
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के दो जजों की बेंच गुरुवार को जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में एमसीडी के बुलडोजर एक्शन मामले (MCD bulldozer action case) में सुनवाई करेगी. जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बी आर गवई की बेंच के सामने जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) बनाम उत्तरी दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (North Delhi Municipal Corporation) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved