पटना । केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) एक बड़े हादसे से बच गए। जानकारी मिल रही है कि उनके हेलिकॉप्टर (helicopter) का पंखा एक तार से जाकर टकरा गया। इसमें हेलिकॉप्टर के ब्लेड टूट गए। बता दें कि हादसे के दौरान उनके साथ मंगल पांडेय और संजय झा भी मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा शनिवार रात पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर हुआ, जब रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्टर एक निर्माण स्थल पर ओवरहेड वायरिंग से टकरा गया। बता दें कि इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर का पंखा टूट गया। हालांकि रविशंकर प्रसाद को इस दौरान कोई क्षति नहीं हुई। वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
रविशंकर प्रसाद के ऑफिस ने किया ट्वीट
रविशंकर प्रसाद के ऑफिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्टर एक तार से टकरा गया। इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर का ब्लेड टूट गया। हालांकि रविशंकर प्रसाद बिल्कुल सुरक्षित हैं।
Rotor blade of the helicopter carrying Union Minister @rsprasad was damaged at the airport hangar after the dignitaries had already alighted and left.
He is totally safe and sound.— RSPrasad Office (@OfficeOfRSP) October 17, 2020
गौरतलब है कि शनिवार शाम रविशंकर प्रसाद चुनावी सभा में भाग लेने के बाद पटना वापस आए थे। इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर का पंखा तार से टकरा गया। और हेलिकॉप्टर के 2-3 ब्लेड भी टूट गए। बता दें कि हादसे से पहले ही हेलिकॉप्टर से सभी नेता उतर चुके थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved