भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत से पहले कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्हें थका हुआ चेहरा बताया. आगे उन्होंने कहा कि, इस बार बीजेपी जिले में 2003 की तर्ज पर सभी सीटें जीतेगी. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, कमलनाथ इतने लंबे समय से छिंदवाड़ा में है, लेकिन वो आदिवासी, युवा या किसी के नहीं हुए. इन्होंने सरकारी धन से खुद से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए मॉडल बनाया है.
प्रहलाद पटेल ने आगे कहा कि, कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए 6 साल हो गया, लेकिन प्रदेश के किसी जिले में संगठन की मीटिंग नही ली. यहां तक कि, छिंदवाड़ा के किसी शहरी वार्ड में भी कार्यकर्ता या विधायक के तौर पर शामिल नहीं हुए. मैं मानता हूं नाथ परिवार ने छिंदवाड़ा में इष्ट इंडिया कंपनी की तरह अतिक्रमण किया, इससे स्थानीय लीडरशिप को नुकसान हुआ है. कमलनाथ सिर्फ छिंदवाड़ा में हिन्दू है बाहर हिंदू की बात नहीं करते हैं.
छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर होगी बीजेपी की जीत
प्रहलाद पटेल ने कहा, इस बार 2003 की तर्ज पर बीजेपी छिंदवाड़ा की सभी सात सीटों पर जीत हासिल करेगी. कमलनाथ कहते थे कि चुनाव से छह माह पहले टिकट की घोषणा कर देंगे, लेकिन चुनाव के 32 दिन पहले जो सूची आई है, उसमे कांग्रेस के नेताओं के इस्तीफे की झड़ी लग गई है. वहीं बीजेपी की सरकार बनने पर कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इस पर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण सवाल नहीं है. हमने इस बार तीन माह पहले टिकट घोषित कर दिया जबकि जो कांग्रेस 6 माह पहले उम्मीदवार घोषित करने की बात कर रही थी जो चुनाव से कुछ दिन पहले हुआ. तुलना इस पर होनी चाहिए. कमलनाथ अभी भी हिल-डुल रहे है. कांग्रेस में थका हुआ कमजोर नेतृत्व है. इसलिए वह फैसला कर नहीं पा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved