• img-fluid

    केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे के साथ टोल कर्मियों ने की मारपीट

  • July 26, 2022

    जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के बहोरीपार टोल नाके (Bahoripar toll block of Bargi police station area)  पर सोमवार की रात केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) के पुत्र प्रबल सिंह पटेल (Prabal Singh Patel) एवं उसके साथियों के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। मारपीट के साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे। घटना के बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के पुत्र प्रबल पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। टोल मैनेजर की शिकायत पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    बरगी पुलिस के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के पुत्र प्रबल सिंह पटेल (23) सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अपने दोस्त दुर्गेश पटेल, शोभित राय, सौरभ चंदोरिया, रवि रजक, अखिलेश यादव आदि के साथ मैकल रिसोर्ट बरगी में खाना खाने पहुंचे थे। सभी लोग खाना खाने खाने के बाद तीन अलग-अलग फोर व्हीलर में सवार होकर रात करीब 2:30 बजे अपने घर सैनिक सोसायटी जाने के लिए निकले। रात करीब 2:45 बजे तीनों गाड़ियां बहोरीपार टोल प्लाजा पर पहुंची। पहली गाड़ी में बैठे शोभित राय के साथ टोल कर्मचारियों ने बिना कारण गाली गलौज करना शुरू कर दिया।



    कार क्रमांक एमपी 49 सी 5598 मैं बैठे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल पटेल ने टोल कर्मचारियों को गाली गलौज करने से मना किया। तभी टोल कर्मचारियों ने प्रबल पटेल एवं अन्य सभी लोगों के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और डंडा मारकर कार का कांच तोड़ दिया। इसके बाद 10-12 कर्मचारी हाथ में लाठी एवं लोहे की राड लेकर आए और प्रबल पटेल एवं उसके साथियों के साथ हाथापाई कर मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान अखिलेश यादव के सिर पर एवं दुर्गेश पटेल को पैर में चोट लग गई। इसके बाद सभी जान से मारने की धमकी देते हुए टोल प्लाजा छोड़कर भाग गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज तथा घायलों द्वारा बताए हुलिए के आधार पर हमलावरों की पहचान कर तलाश में जुट गई है।

    टोल मैनेजर ने भी की शिकायत
    पुलिस ने बताया कि बाहरी पार टोल प्लाजा के मैनेजर इम्तियाज खान (40) ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2:45 बजे टोल गेट क्रमांक 12 पर पांच- छह लोग अपनी कारों से आए थे, जो पैसे नहीं देकर बाजू से निकलने के लिए बोल रहे थे। जिन्हें ड्यूटी में लगे स्टाफ ने बाजू से निकलने के लिए मना किया तो सभी लोग गाली गलौज करने लगे और टोल कर्मचारी कुंदन सिंह राजपूत पर डंडे से हमला कर दिया, उसके बाद सभी लोग टोल प्लाजा के कार्यालय के अंदर घुस गए और मैनेजर इम्तियाज तथा स्टाफ पर हमला कर दिया और कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी। मारपीट में मैनेजर इम्तियाज एवं कर्मचारी कमलेश शुक्ला को भी चोट लगी है। पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट तोड़फोड़ एवं बलवा का प्रकरण दर्ज किया है।

    Share:

    जेईई व नीट 2023 की प्रभावी तैयारी के लिए ऑनलाइन क्वालिटी कोचिंग सस्ती

    Wed Jul 27 , 2022
    – अरविंद इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिये विद्यार्थियों को अब महंगी कोचिंग लेने की आवश्यकता नहीं रही। शिक्षा नगरी के प्रमुख कोचिंग संस्थान ‘ई-सरल’ ने जेईई एवं नीट-यूजी, 2023 एवं कक्षा-9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों के लिये न्यूनतम कोचिंग फीस पर विशेष कोर्स ‘पढो इंडिया’ मूवमेंट लांच किया है। ई-सरल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved