जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के बहोरीपार टोल नाके (Bahoripar toll block of Bargi police station area) पर सोमवार की रात केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) के पुत्र प्रबल सिंह पटेल (Prabal Singh Patel) एवं उसके साथियों के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। मारपीट के साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे। घटना के बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के पुत्र प्रबल पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। टोल मैनेजर की शिकायत पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बरगी पुलिस के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के पुत्र प्रबल सिंह पटेल (23) सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अपने दोस्त दुर्गेश पटेल, शोभित राय, सौरभ चंदोरिया, रवि रजक, अखिलेश यादव आदि के साथ मैकल रिसोर्ट बरगी में खाना खाने पहुंचे थे। सभी लोग खाना खाने खाने के बाद तीन अलग-अलग फोर व्हीलर में सवार होकर रात करीब 2:30 बजे अपने घर सैनिक सोसायटी जाने के लिए निकले। रात करीब 2:45 बजे तीनों गाड़ियां बहोरीपार टोल प्लाजा पर पहुंची। पहली गाड़ी में बैठे शोभित राय के साथ टोल कर्मचारियों ने बिना कारण गाली गलौज करना शुरू कर दिया।
टोल मैनेजर ने भी की शिकायत
पुलिस ने बताया कि बाहरी पार टोल प्लाजा के मैनेजर इम्तियाज खान (40) ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2:45 बजे टोल गेट क्रमांक 12 पर पांच- छह लोग अपनी कारों से आए थे, जो पैसे नहीं देकर बाजू से निकलने के लिए बोल रहे थे। जिन्हें ड्यूटी में लगे स्टाफ ने बाजू से निकलने के लिए मना किया तो सभी लोग गाली गलौज करने लगे और टोल कर्मचारी कुंदन सिंह राजपूत पर डंडे से हमला कर दिया, उसके बाद सभी लोग टोल प्लाजा के कार्यालय के अंदर घुस गए और मैनेजर इम्तियाज तथा स्टाफ पर हमला कर दिया और कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी। मारपीट में मैनेजर इम्तियाज एवं कर्मचारी कमलेश शुक्ला को भी चोट लगी है। पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट तोड़फोड़ एवं बलवा का प्रकरण दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved