मध्‍यप्रदेश

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया दमोह पुलिस का बहिष्कार, आज से सेवाएं लेने से किया इनकार

दमोह: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) ने दमोह पुलिस का बहिष्कार (Damoh police boycott) किया है. पुलिस की सेवाएं आज से लेने से इनकार कर दिया है. निजी सुरक्षा गार्ड (Security guard) के अलावा पुलिस की सुरक्षा नहीं लेंगे. बीजेपी पार्षद यशपाल ठाकुर के खिलाफ झूठा मुकदमा दायर होने से नाराज हैं. सेल्समैन की आत्महत्या के मामले में बीजेपी पार्षद सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

सुसाइड नोट की जांच किए बगैर मुकदमा दर्ज होने से नाराज हैं. बड़ी संख्या में पार्षद के वार्ड की जनता केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से मिलने पहुंची, जनता को आश्वासन देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. दामोह आत्महत्या मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का कहना है कि दमोह पुलिस को हैंडराइटिंग की जांच करने से पहले मामले में कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी.


उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया है. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के सख्त खिलाफ हूं. उन्होंने पुलिस की सुरक्षा लेने से इनकार करते हुए कहा कि मेरी निजी सुरक्षा के अलावा मेरी सुरक्षा के लिए दमोह पुलिस का कोई भी व्यक्ति मेरे आवास पर नहीं रहेगा.

Share:

Next Post

रीवा: कलेक्टर ने लापरवाह राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित

Thu Jun 29 , 2023
रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीमांकन में लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक सूर्यभान कोल अतरैला सर्किल को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। निलंबन अवधि में सूर्यभान कोल का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट रीवा रहेगा। सूर्यभान कोल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। जारी आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक द्वारा बार-बार निर्देशों के बावजूद […]