• img-fluid

    इंदौर आए केंद्रीय मंत्री पटेल की सत्तन गुरु से होती रही बंद कमरे में गुफ्तगू

  • February 15, 2022

    • – पहले सबके सामने पुराने जमाने के किस्से सुनाने लगे – 20 मिनट तक बंद कमरे में हुई बैठक

    इंदौर। एक बार फिर इंदौर के स्थापना दिवस (Indore Foundation Day) पर बयान देने को लेकर शहर भाजपा की राजनीति (BJP politics) को गर्म करने वाले सत्तन गुरु (Sattan Guru) से मिलने कल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) उनके घर पहुंचे। पहले तो दोनों नेता कार्यकर्ताओं (leader workers) के साथ पुराने जमाने की यादें ताजा करते रहे। बाद में दोनों की करीब 20 मिनट तक बंद कमरे में गुफ्तगू हुई। बाहर आकर दोनों ने इसे सामान्य चर्चा बताया।

    थोड़े ही दिन पहले गुरु ने इंदौर के स्थापना दिवस को लेकर हुई बैठक में कहा था कि जब सबकुछ सरकार (Government) को ही तय करना है तो हमें क्यों बुलाया गया था? उन्होंने इधर से उधर आकर मिली-जुली सरकार बनाने पर भी तंज कसा था कि उन्हें गौरव दिवस मनाना है। इसके बाद सत्तन गुरु की बेबाकी फिर चर्चा में है। इसी बीच कल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल गुरु से मिलने उनके घर पहुंचे। हालांकि पटेल देवास (dewas) में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) के मालव प्रांत के अधिवेशन में वक्ता के रूप में आए थे, लेकिन आज इंदौर से दिल्ली (Indore to Delhi) जाने के लिए वे कल रात ही इंदौर पहुंच गए।


    उनके साथ रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप नायर (State Convenor Pradeep Nair) भी थे। टोरी कॉर्नर स्थित (located at tory corner) सत्तन गुरु के निवास पर पहुंचे पटेल ने वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और गुरु के साथ ठाकरेजी (Thackeray) के जमाने की यादें ताजा करते रहे। इसके बाद दोनों नेता उठकर अंदर कमरे में चले गए और 15 से 20 मिनट तक अकेले में चर्चा की। इस दौरान किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। हालांकि इसे भी सामान्य चर्चा ही बताया गया, लेकिन दोनों नेताओं की चर्चा को लेकर कई राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कल देवास में भी पटेल मीडिया से बचते रहे और इंदौर में भी मीडिया से कोई चर्चा नहीं की।

    Share:

    अब फास्टैग के जरिए कर सकेंगे इस टैक्स का भुगतान, IDFC फर्स्ट बैंक ने शुरू की सुविधा

    Tue Feb 15 , 2022
    नई दिल्ली: पर्यटन विकास परिषद मनाली, हिमाचल प्रदेश और IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने फास्टैग (FASTag) का इस्तेमाल करके ग्रीन टैक्स (Tax) का भुगतान शुरू किया है. यह पहली बार है कि फास्टैग बैलेंस राशि का इस्तेमाल देश में ग्रीन टैक्स का भुगतान करने के लिए किया जा रहा है. एक बयान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved