नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में विपक्षी पार्टी राजद और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. राजद पर फायर होते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि कुछ लोग बिहार को बदनाम करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी के शासनकाल में बिहार बीमार हो गया था. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान में बिहार विकास के रास्ते पर है.
लालू प्रसाद यादव और राजद नेताओं पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “आज बिहार में कुछ लोग ऐसे हैं, जो बिहार को बदनाम करने में लगे हुए हैं. यानी जो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी जी का शासनकाल था, जिन्होंने बिहार को बीमार कर दिया था और विकास से काफी दूर रखा था. वैसे लोग यानी RJD, कांग्रेस वाले लोग बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.”
नित्यानंद राय ने आगे कहा, “बिहार विकास के रास्ते पर है. केंद्र सरकार की सारी योजनाओं को नीतीश कुमार लागू कर रहे हैं. बिहार के लोग जात-पात से ऊपर उठकर विकास की राजनीति पर बात करते हैं. सभी अपने बच्चों का भविष्य चाहते हैं. उन्हें पता है कि बच्चों का भविष्य बनाना है तो उसके लिए विकास चाहिए, अवसर चाहिए और शांति चाहिए, यह सब एनडीए की सरकार में बिहार में मिल रहा है. बिहार की जनता जातिवाद, परिवारवाद और जंगलराज से ऊपर उठ चुकी है इसलिए आने वाले दिनों में राजद कांग्रेस और कम्युनिस्ट का सूपड़ा साफ होगा और एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.”
हाल ही में महिला सम्मान और बिहार में विकास के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच जोरदार बहस हुई थी तो विधान परिषद में नीतीश कुमार ने भी राबड़ी देवी से लेकर पूर्ववर्ती लालू यादव की सरकार पर संगीत आरोपों की झड़ी लगा दी थी. उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने महागठबंधन से किनारा क्यों किया उन्होंने कहा था, क्योंकि राजद के लोग काम नहीं करते इसलिए उन्होंने गठबंधन से किनारा किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved