शिमला । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) ब्रिज बनाने के लिए (To Build A Bridge) 154 करोड़ की योजना (Plan of Rs. 154 Crore) को मंजूरी दी (Approved) । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने घोषणा की कि केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा निधि के तहत हिमाचल प्रदेश के ऊना तथा कांगड़ा क्षेत्र के लिए 154.25 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मंजूरी से स्वान नदी पर 50.60 करोड़ रुपये की लागत से दो ब्रिज और ब्यास नदी पर 103.65 करोड़ रुपये की लागत से पोंग बांध का निर्माण किया जाएगा।
नितिन गडकरी ने कहा, ”हिमाचल हाल ही में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुआ है। इस संबंध में राज्य में नई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी देने की जरूरत पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा और मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ विस्तृत चर्चा हुई।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved