नई दिल्ली। भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने 5G को रोलआउट तो कर दिया है लेकिन भारत अब 6G की तैयारियों में भी जुट गया है। भारत में 6G को लाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2030 तक रखा गया है और इसी के मद्देनजर टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6G के एलायंस की घोषणा की है।
टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जिस 6G एलायंस की घोषणा की है, वह सार्वजनिक, प्राइवेट सेक्टर और अन्य विभागों का गठजोड़ है। ये सभी विभाग 6G को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान देंगे और नए आइडिया भी देंगे। इस एलायंस में नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट एंड साइंस ऑर्गनाइजेशन को भी शामिल किया जायेगा।
बता दें कि इसी वर्ष मार्च में पीएम मोदी ने 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था और 6G टेस्ट बेड्स का भी ऐलान किया गया था। टेस्ट बेड्स में किसी भी टेक्नोलॉजी को लॉन्च से पहले टेस्ट किया जाता है। यानी इसे एक तरह का ट्रायल भी कह सकते हैं। मार्च में ही टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि भारत के पास 6G के 127 पेटेंट मौजूद हैं और इससे भारत के प्रयासों को और बल मिलेगा। ऐसा अनुमान जताया गया है कि भारत की Digital Economy 2025 तक एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की हो जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved