लखनऊ । केंद्रीय मंत्री (Union Minister) कौशल किशोर के भतीजे (Kaushal Kishore’s Nephew) नंद किशोर (Nand Kishore) ने बुधवार को फांसी लगाकर (By Hanging) आत्महत्या कर ली (Committed Suicide) । जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के दुबग्गा के बिगरिया इलाके में प्रापर्टी डीलर के रूप में कार्यरत नंद किशोर ने अपने घर में फांसी लगा ली। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्होंने आत्महत्या की है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुबग्गा के इंस्पेक्टर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नंद किशोर को कमरे में फंदे पर लटका देखकर सुबह उनके भाई ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने आनन-फानन में नंद किशोर को फंदे से उतारा और अस्पताल ले कर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, 47 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी नंद किशोर ने दो शादियां की थी। एक पत्नी मुस्लिम और दूसरी हिंदू है। पहली पत्नी शकीला से दो बच्चे अफजल और साहिल, वहीं दूसरी पत्नी से बेटा विशाल और आदर्श, बेटी अंशिका और शिखा हैं।
कौशल किशोर संसद में मोहनलालगंज निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह वर्तमान में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं। कौशल किशोर हाल ही में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड के बारे में बात करते हुए कहा था कि शिक्षित लड़कियों को लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं आना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved