img-fluid

टेकनपुर के रोजगार मेले में 330 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने

December 23, 2024


ग्वालियर । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindhia) ने टेकनपुर के रोजगार मेले में (In the employment fair of Tekanpur) 330 अभ्यर्थियों को (To 330 Candidates) नियुक्ति पत्र वितरित किए (Distributed Appointment Letters) । इस अवसर पर, बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के अपर महानिदेशक/निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर, सेवांग नामग्याल और ब्रजेश कुमार, महानिरीक्षक/संयुक्त निदेशक बीएसएफ अकादमी टेकनपुर, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।


इस आयोजन में खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कट आउट तैयार किया गया था, और चयनित उम्मीदवारों द्वारा उसी कट आउट के साथ नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए फोटो खिंचवाए गए, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे प्रधानमंत्री स्वयं उपस्थित होकर नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हों। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं ने अपनी खुशी का इज़हार किया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन देशभर के 45 स्थानों पर 71,000 से अधिक अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी और बताया कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि दिसंबर 2025 तक 10 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

सिंधिया ने ड्रोन टेक्नोलॉजी की उपयोगिता पर भी जोर दिया, और कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्रोन का उपयोग हो रहा है, खासकर कृषि और अन्य क्षेत्रों में, और यह तकनीकी विकास लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। सिंधिया ने आगे कहा कि आने वाले समय में कुछ नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे, जिनसे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने इस दौरान वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को भी शुभकामनाएं दी। सिंधिया ने कहा, “देश निरंतर प्रगति कर रहा है और एक विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है।”

Share:

भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल, इस खिलाड़ी को मिली अश्विन की जगह

Mon Dec 23 , 2024
नई दिल्ली: भारतीय टीम (Indian Team) फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे (Australian tours) पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (five match test series) खेल रही है. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब टेस्ट सीरीज का चौथा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved