• img-fluid

    देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने

    October 29, 2024


    जोधपुर । केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं (Wished the countrymen on Dhanteras) ।

    मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर दौरे पर आए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सभी मारवाड़ी वासियों और देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भगवान धन्वंतरि दिवस है, जो आयुष और स्वास्थ्य के देवता हैं और क्योंकि आज लक्ष्मी के पूजन का दिन भी है। मैं आप सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए, आप सबके घर में स्थाई रूप से लक्ष्मी का वास हो, ऐसी भगवान से प्रार्थना करता हूं।

    एयरपोर्ट के विकास कार्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का विकास तेज गति से हो रहा है और आने वाले तीन-चार महीने में हमारा नया टर्मिनल विकसित हो जाएगा। हमारे पास बहुत सारी चुनौतियां हैं, जो समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। आज जोधपुर जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली इन सब शहरों से जुड़ा है। कुछ समय में टर्मिनल विकसित होने के बाद में जोधपुर देश के अन्य बड़े शहरों के साथ-साथ दुनिया के शहरों से भी जुड़ेगा और इससे जोधपुर के टूरिज्म सेक्टर और यहां की इंडस्ट्री दोनों को बहुत लाभ होगा। हैंडीक्राफ्ट, स्टील इंडस्ट्री और टूरिज्म इंडस्ट्री इन तीनों इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा लाभ होगा।

    फ्लाइट को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकी को केंद्रीय मंत्री ने बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सुनियोजित रूप से ऐसी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन सरकार सजग है। इस पर पूरी गंभीरता से जांच और कार्रवाई दोनों की जा रही है । उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इसकी जांच में कई एजेंसियां लगी हुई है। हर दूसरे दिन धमकी मिल रही है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन के साथ तमाम एजेंसियां एयरपोर्ट पर पहुंचकर कार्रवाई करती हैं। हालांकि जांच में वहां कुछ नहीं मिलता। सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।

    Share:

    गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोआश्रय स्थलों में भव्य गोपूजन आयोजित करने के निर्देश जारी किए योगी सरकार ने

    Tue Oct 29 , 2024
    लखनऊ । योगी सरकार (Yogi Government) ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर (On the occasion of Govardhan Puja) गोआश्रय स्थलों में (In Cow Shelters) भव्य गोपूजन आयोजित करने के (To organize grand Cow Worship) निर्देश जारी किए (Issued Instructions) । इस पूजा में गायों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के लिए सभी आवश्यक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved