• img-fluid

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल, एसपी से बोले- ऐसा नहीं चलेगा

  • September 08, 2024

    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से सांसद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है। शेखावत ने कहा कि हमारे एसएचओ क्या गुंडागर्दी करेंगे? उन्होंने एसपी से पूछा कि जिले में क्या हो रहा है? जब एसपी (SP) ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं आया तो शेखावत ने कहा कि ये एसपी और उसके ऑफिस के बीच संवाद में लापरवाही का मामला है। इसे चेक किया जाए। ऐसे नहीं चलेगा।

    रामदेवरा प्रवास के दौरान शनिवार अपराह्न केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सांकड़ा पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं और कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। पीने के पानी का खेती में उपयोग पर उन्होंने नाराजगी जताई और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए।


    अपनी नाराजगी जताते हुए शेखावत ने कहा कि पीएचडी के इंजीनियरों को लोग पीटते और धक्के मारते हैं। पुलिस का शून्य सहयोग नहीं मिलता है। उन्होंने कलेक्टर को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। शेखावत ने कहा कि यदि पीने के पानी से कहीं कोई खेती कर रहा है तो पीएचडी, कलेक्टर और एसपी, तीनों जिम्मेदार होंगे। मैं राज्य सरकार को लिखूंगा कि इनकी अकर्मण्यता के कारण यह स्थिति है।

    बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याएं बताईं। शेखावत ने सभी प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने पानी, बिजली, जल जीवन मिशन, वन विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है, जो प्रदेश के सर्वांगीण विकास को लेकर संकल्पित है। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता जनार्दन की सेवा ही हमारा दायित्व है। बैठक में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी उपस्थित रहे।

    Share:

    Rajasthan: प्रिंसिपल को दुष्कर्म के आरोपी की मदद करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Sun Sep 8 , 2024
    जयपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने एक 14 वर्षीय बलात्कार पीड़िता के जन्म रिकॉर्ड में कथित रूप से फेरबदल करने के आरोप में शनिवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) से एक 50 वर्षीय स्कूल प्रिंसिपल (50-year-old school principal) को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम विजेंद्र कुमार मल (Vijendra Kumar […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved