देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) आम विधानसभा चुनावों (General Assembly Elections) के लिए भाजपा (BJP) के घोषणा पत्र (BJP Manifesto) का आज बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) देहरादून (Dehradun) में विमोचन करेंगे। साथ ही, एक जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी जी को स्थानीय होटल पैसिफिक में अपराह्न 12.15 से 01.15 बजे के मध्य पार्टी के दृष्टि पत्र (घोषणा पत्र का विमोचन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद गडकरी हेलीकॉप्टर से अपराह्न 02:35 बजे ऋषिकेश जाएंगे, जहां वह आइडीपीएल मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरकर कार से रायवाला जाएंगे।
वहीं चौहान ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रायवाला के मिनी स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह यहां से सीधे जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाएंगे, जहां से हवाई जहाज से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved