img-fluid

केन्द्रीय मंत्री गडकरी का दावा- 2024 से पहले अमेरिका से भी अच्छी होंगी UP की सड़कें

October 09, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन रोड कांग्रेस (Indian Road Congress-IRC) के 81वें अधिवेशन का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. यहां गडकरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2024 से पहले सड़क पर कुल पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सड़कों का बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर होगा।

दरअसल, आठ से 11 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे इस अधिवेशन में सड़क निर्माण से जुड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 2500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश पांचवीं बार आईआरसी की मेजबानी कर रहा है. गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वह कुल सात हजार करोड़ रुपये की सौगात दे रहे हैं, जिसमें शाहाबाद बाईपास-हरदोई बाईपास पर 1212 करोड़ रुपये, शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास (35 किलोमीटर) पर 950 करोड़ रुपये, मुरादाबाद से काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2007 करोड़ रुपये, गाजीपुर-बलिया मार्ग पर 1708 करोड़ रुपये और 13 रेलवे उपरिगामी सेतु पर 1000 करोड़ रुपये की और अन्य कई परियोजनाएं शामिल हैं।


इकनॉमी के साथ पर्यावरण पर भी ध्यान देना जरूरी
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि 2024 तक उत्तर प्रदेश में सड़कों का बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर होगा. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश है कि भारत की पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को पांचवें नंबर से पहले नंबर पर लाना है और उसके लिए सड़कों का निर्माण सबसे ज्यादा जरूरी है. जरूरी नहीं है कि हमारे पास सबकुछ ‘‘बेस्ट’’ ही हो, समय की मांग है कि ‘‘वेस्ट’’ का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश में वातावरण को बिना नुकसान पहुंचाए सड़क का निर्माण किया जाए. इकोनॉमी, इकोलॉजी के साथ पर्यावरण और परिवेश पर भी ध्यान देना होगा।”

पराली से बायो CNG बनाने पर काम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत विकासशील देश है और यहां निर्माण की कीमत ज्याद है इसलिये ध्यान रखना होगा कि निर्माण की कीमत को कम और गुणवत्ता को बढ़ाया जाए. गडकरी ने जनता से अपील की डीजल पेट्रोल की बजाय एथेनॉल, मेथेनॉल, विद्युत और सीएनजी के वाहन प्रयोग करें जिससे किराया भी सस्ता होगा. उन्होंने कहा कि आज हम पराली से एक लाख लीटर बायो एथेनॉल बना रहे हैं और साथ ही हम इससे बायो सीएनजी बनाने पर भी काम कर रहे हैं।

Share:

भाजपा का बड़ा ऐलान- मिजोरम में सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

Sun Oct 9 , 2022
आइजोल। भारतीय जनता पार्टी मिजोरम में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मिजोरम भाजपा अध्यक्ष वनलालमुआका ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि सितंबर में मिजोरम की सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के 16 नेता भाजपा में शामिल हो गए थे। मिजोरम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved