बड़ी खबर

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग को लेकर सामने आया केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान

पटना। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है। चिराग ने कहा, ‘यह दबाव की राजनीति नहीं है बल्कि हमारी मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।’

बिहार की कौन सी पार्टी इसकी मांग नहीं करेगी, या उस मांग से सहमत नहीं होगी? हम इसके पक्ष में हैं। हम एनडीए सरकार में हैं। बीजेपी गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है और पीएम मोदी हमारे नेता हैं, जिन पर हम सभी को भरोसा है। अगर हम उनके सामने यह मांग नहीं रखेंगे तो फिर किससे पूछेंगे?’


नीट का मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है। नीट मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और चिराग पासवान ने कहा कि सरकार नीट पेपर लीक मामले में सभी हितधारकों के संपर्क में है और उपयुक्त समय पर छात्रों के सर्वोत्तम हित में निर्णय लिया जाएगा। चिराग ने विपक्ष पर नीट के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की और कहा कि यह उसकी गलत सोच को प्रदर्शित करता है।

चिराग ने कहा, “नीट मामले की जांच संबंधित एजेंसियां कर रही हैं और मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। सरकार सभी हितधारकों के साथ बातचीत कर रही है। छात्रों के सर्वोत्तम हित में उपयुक्त समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा।”

Share:

Next Post

Jio-Airtel के लिए नहीं देने पड़ेंगे अधिक पैसे, एक साल तक इस तरह बच सकते हैं महंगे रिचार्ज से

Sun Jun 30 , 2024
नई दिल्ली। भारत में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां हैं। तीनों ही कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर दिया है। इससे ग्राहकों की जेब में अब एक्स्ट्रा बोझ पड़ने वाला है। जियो और एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स 600 रुपये तक महंगे कर दिए हैं। जियो और एयरटेल के […]