img-fluid

आज भोपाल में सहकारी सम्मेलन में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

  • April 13, 2025

    • मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में होगा सहकारी सम्मेलन
    • एनडीडीबी और एमपीसीडीएफ के मध्य होगा एमओयू
    • पैक्स व्यवसाय वृद्धि के लिये वितरित करेंगे स्वीकृति ऋण-पत्र
    • किसान क्रेडिट कार्ड का भी होगा वितरण

    भोपाल. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता (Co-operatives) वर्ष 2025 के अंतर्गत होने वाले राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में केन्द्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह (Amit Shah) मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता (CM) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) करेंगे। आज रवीन्द्र सभागार में दोपहर 12 बजे से होगा कार्यक्रम. कार्यक्रम में सहकार से समृद्धि के विजन अंतर्गत श्वेत क्रांति 2.0 और मध्यप्रदेश डेयरी विकास परियोजना पर लघु फिल्म प्रदर्शन होगा।

    कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एवं मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन के मध्य अनुबंध का निष्पादन भी किया जायेगा। मध्यप्रदेश में सहकारिता तथा पैक्स के व्यवसाय विविधीकरण की दिशा में किये गये प्रयासों की लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा।


    सी.पी.पी.पी. के तहत मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप के प्रबंध संचालक श्री विज्ञान लोढ़ा द्वारा पैक्स घाट पिपरिया जिला रायसेन के समिति प्रबंधक श्री भास्कर शर्मा के साथ पूसा बासमती धान के प्रोक्योरमेंट एवं कल्टीवेशन के लिये अनुबंध का निष्पादन किया जायेगा। कार्यक्रम में चिन्हित पैक्स के व्यवसाय वृद्धि के लिये स्वीकृत ऋण पत्र भी दिये जाएंगे।

    जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम द्वारा पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना के लिये 15 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण होगा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मंडला द्वारा पैक्स मेंहदवानी को कोदो-कुटकी की ग्रेडिंग प्लांट स्थापना के लिये 60 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण किया जाएगा।

    राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा पैक्स गोगांवा जिला खरगौन को सुपर मार्केट के लिये 120 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण होगा। कार्यक्रम में दुग्ध सहकारी संस्था टीलाखेड़ी जिला भोपाल के सचिव श्री महेश वर्मा को माइक्रो एटीएम और पैक्स सांकलखेड़ा खुर्द के कृषक श्री यश रघुवंशी को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जायेगा। एचपीसीएल सेंट्रल जोन के सीजीएम श्री ए.एस. रेड्डी की उपस्थिति में पैक्स सुसनेर जिला आगर-मालवा के समिति प्रबंधक श्री पुष्पेन्द्र सिंह पेट्रोल पंप आवंटन का एलओआई प्राप्त करेंगे।

    Share:

    सतना में गड्ढा तो सीधी में तालाब बना काल, 5 बच्चियों की हुई मौत

    Sun Apr 13 , 2025
    सतना: मध्य प्रदेश के सतना और सीधी जिले की दो घटनाओं में पांच बच्चियां डूब गईं और उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. ये दोनों घटनाएं शनिवार को हुईं. आधिकारियों ने बताया कि सतना में तीन बहनें गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई. तीन में से दो बहनें जुड़वा थीं. वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved