• img-fluid

    भोपाल में 22 अप्रैल को वन समितियों के सम्मेलन में शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री अमित शाह

  • April 19, 2022

    – तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि की जाएगी वितरित, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि आगामी 22 अप्रैल को भोपाल के जंबूरी मैदान में वन समितियों के विशाल सम्मेलन (huge conferences of forest committees) और तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और अन्य अतिथियों के प्रस्तावित आगमन के अनुसार सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।

    उन्होंने कहा कि भोपाल में गत नवम्बर माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में हुए जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम के बाद यह एक विशेष अवसर है, जब प्रदेश के जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधि राजधानी पधारेंगे। सम्मेलन में जनजातीय और वन क्षेत्र की लोक संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदेश के सभी जिलों के वनवासी बंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित करें।


    मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को मंत्रालय में 22 अप्रैल को हो रहे वन समितियों के सम्मेलन और तेंदूपत्ता बोनस राशि वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कार्य डॉ. पल्लवी जैन गोविल, प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह, ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय योगेश चौधरी, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, मुख्यमंत्री के सचिव एम. सेलवेन्द्रन, भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    प्रमुख वन सचिव अशोक वर्णवाल ने सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारियों के विभिन्न पक्षों से अवगत करवाया।

    वन क्षेत्रों के विकास से रूबरू करवाएगी चित्र प्रदर्शनी
    मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वनवासियों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। विकास योजनाओं का लाभ भी वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिला है। विकास कार्यों से इन इलाकों की तस्वीर बदली है और स्थानीय लोगों का जीवन अधिक आसान हुआ है।

    बैठक में बताया गया कि सम्मेलन स्थल पर एक चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो राज्य शासन द्वारा वन क्षेत्रों के विकास के साथ सामुदायिक वन प्रबंधन, लघु वनोपज संग्रहण और वन्य-प्राणी संरक्षण पर केंद्रित होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी को आम जनता के लिए भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

    सम्मेलन में होगा लाभांश राशि का वितरण, वेबकास्ट से प्रसारण भी
    जम्बूरी मैदान में होने वाले सम्मेलन में प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश वितरण किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि तेंदूपत्ता लाभांश राशि चयनित पांच हितग्राही प्राप्त करेंगे। तीन जिलों हरदा, छिंदवाड़ा, बैतूल की वन समितियों के अध्यक्ष प्रतीक स्वरूप मंच पर आमंत्रित किए जाएंगे। सम्मेलन का प्रसारण वेबकास्ट से 15 हजार 608 ग्रामों में किया जाएगा। वन विभाग द्वारा करीब 5 हजार गांवों में प्रसारण व्यवस्था की गई है। पूरे प्रदेश में कार्यक्रम देखा और सुना जा सकेगा।

    अनेक जिलों से भागीदारी करने आयेंगे प्रतिनिधि
    सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से भागीदारी होगी। आमंत्रित प्रतिनिधियों के लिए भोजन, पेयजल, रहवास आदि की व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुविधाजनक बैठक, सुरक्षा और परिवहन व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा हुई। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मध्यप्रदेश के गेहूं का अनेक देशों में हुआ निर्यात : खाद्य मंत्री

    Tue Apr 19 , 2022
    – मिस्र (इजिप्ट) ने दी आयात को मान्यता, मप्र के गेहूँ की मांग बढ़ी भोपाल। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Minister Bisahulal Singh) ने बताया कि मिस्र (इजिप्ट) की शासकीय उपार्जन संस्था द्वारा भारत के गेहूँ के आयात (India’s wheat imports) को मान्यता प्रदान की है। खाद्य मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved