सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में केंद्रीय संयुक्त सचिव (स्वास्थ्य) और आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. उनका शव सहारनपुर के पिलखनी क्षेत्र से बरामद किया गया है.
पुलिस ने सूचना के आधार पर एक बाग के पास खेत से अंकुर का शव बरामद किया. शव के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है. मृतक अंकुर अग्रवाल जिले के जाने-माने सीए केजी अग्रवाल के बेटे थे. पंचनामे के बाद अंकुर अग्रवाल का शव जिला अस्पताल ले जाया गया है. अभी पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं है.
मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. जिस जगह अंकुर का शव बरामद हुआ है, वो जगह सहारनपुर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर है. पिलखनी गांव हरियाणा के यमुनानगर और अंबाला की तरफ जाने वाले मार्ग पर सरसावा कस्बे से पहले स्थित है. पुलिस एंबुलेंस में लाश लेकर वहां से जिला अस्पताल पहुंच गई है. अब पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है.
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना सरसावा क्षेत्र के पिलखनी में एक बाग के पास खेत में एक व्यक्ति की लाश मिली है. शव के पास ही एक लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है. उन्होंने बताया कि तहरीर मिलेगी तो उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी (रुरल) शर्मा का कहना है कि हो सकता है उन्होंने आत्महत्या की हो, लेकिन जांच के बाद ही पुष्टि कर पाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved