img-fluid

आखिर गिरफ्तार कर लिए गए केंद्रीय उद्योगमंत्री नारायण राणे

August 24, 2021

मुंबई । केंद्रीय उद्योगमंत्री नारायण राणे (Union Industries Minister Narayan Rane) को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के विरुद्ध अपमानजनक वक्तव्य (derogatory statement) देने के मामले में रत्नागिरी पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद रत्नागिरी के पुलिस अधीक्षक ने नारायण राणे को नासिक पुलिस के हवाले कर दिया है। रत्नागिरी पुलिस एवं नासिक पुलिस ने नारायण राणे की पुलिस स्टेशन में ही मेडिकल जांच कराई । पुलिस नारायण राणे को संगमेश्वर पुलिस स्टेशन से लेकर कहीं रवाना हुई। उम्मीद है कि उन्हें न्यायालय में पेश किया जाने की तैयारी है।


आरोप के अनुसार नारायण राणे ने सोमवार को रायगढ़ जिले के महाड में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मारने की बात की थी। इसके बाद नासिक जिले के शिवसेना जिला अध्यक्ष सुधाकर बडगुजर ने सायबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था। इस पर नासिक जिले के पुलिस उपायुक्त दीपक पांडे ने नारायण राणे को तत्काल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया था।

आज नासिक के पुलिस अधिकारी पहुंचे और रत्नागिरी पुलिस अधीक्षक की मदद से नारायण राणे को रत्नागिरी के गडवली गांव से गिरफ्तार कर संगमेश्वर पुलिस स्टेशन लाया गया। वहां उन्हें गिरफ्तार कर लेने की जानकारी दी गई। नासिक में मामला दर्ज होने के बाद नारायण राणे ने अपने वकील संजय चिटणिस से चर्चा की थी। उसके बाद नारायण राणे के वकील ने रत्नागिरी जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, जिसे जिला न्यायालय के न्यायाधीश संदीप शिंदे ने ठुकरा दिया था। इसी तरह नारायण राणे की ओर से उनकी गिरफ्तारी को टालने के लिए उच्च न्यायालय में तत्काल सुनवाई के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन उच्च न्यायालय ने नारायण राणे का आवेदन पर तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया ।

Share:

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जी-7 नेताओं से अफगानों के लिए समर्थन बढ़ाने का आग्रह करेंगे

Tue Aug 24 , 2021
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (UK PM) बोरिस जॉनसन (Boris johnson) जी-7 की वर्चुअल बैठक में दुनिया के नेताओं (G-7 leaders) से अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) से भागकर आए शरणार्थियों (Afghans refugees) के लिए समर्थन (Support) बढ़ाने का आग्रह (Urge) करेंगे। जॉनसन मंगलवार दोपहर जी-7 नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved