img-fluid

केन्द्रीय गृह मंत्री ने J&K पुलिस की कार्रवाई को सराहा, बोले- अफस्पा हटाने पर करेंगे विचार

March 27, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का कहना है कि केंद्र सरकार (Central Government) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सशस्त्र बल अधिनियम को हटाने पर विचार करेगी। एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार वहां से सैनिकों को वापस बुलाने और कानून व्यवस्था को अकेले जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) पर छोड़ने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) पर भरोसा नहीं किया जा सकता था लेकिन अब वे विभिन्न ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं।


क्या होता है एएफएसपीए
बता दें, एएफएसपीए (AFSPA) सशस्त्र बलों के उन जवानों को अधिकार देता है, जो अशांत क्षेत्रों में काम कर रहे हैं कि अगर “सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव” के लिए उन्हें जरूरत पड़ती है तो वे तालाशी, गिरफ्तारी और गोली चला सकतें हैं। सशस्त्र बलों के संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए AFSPA के तहत किसी क्षेत्र या जिले को अशांत घोषित किया जाता है।

फारूक-महबूबा को आतंकवाद पर बोलने का अधिकार नहीं
साक्षात्कार के दौरान, शाह ने विपक्षी नेता फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि दोनों नेताओं पर आतंकवाद पर बोलने का अधिकार नहीं है। जितनी फर्जी मुठभेड़ें उनके समय में हुईं हैं, इतनी कभी नहीं हुईं हैं। पिछले पांच वर्षों में एक भी फर्जी मुठभेड़ नहीं हुई। बल्कि फर्जी मुठभेड़ों में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हम कश्मीर के युवाओं के साथ बातचीत करेंगे न कि उन संगठनों के साथ जिनकी जड़ें पाकिस्तान में हैं।

आतंकियों की कमर तोड़ रही है सरकार
शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए 12 संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। 36 व्यक्तियों को आतंकवादी के रूप में नामित किया है। आतंक के वित्तपोषण को रोकने के लिए 22 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 150 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। उन्होंने कहा कि 90 संपत्तियां भी कुर्क की गईं और 134 बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।

Share:

मणिशंकर अय्यर का टिकट काट कांग्रेस ने मयिलादुथुराई से आर सुधा को बनाया प्रत्याशी

Wed Mar 27 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए उम्मीदवारों की सातवीं सूची (Seventh list of candidates) जारी की। इस सूची की खास बात यह है कि पार्टी के दिग्गज नेता (Veteran leader) और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर (former Union Minister Mani Shankar Iyer) का टिकट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved