• img-fluid

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सवालों का सही समय पर सही जवाब दिया जाएगा – जम्मू-कश्मीर पीसीसी अध्‍यक्ष तारि‍क हमीद कर्रा

  • August 24, 2024


    श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पीसीसी अध्‍यक्ष तारि‍क हमीद कर्रा (Jammu-Kashmir PCC President Tariq Hameed Karra) ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सवालों (Union Home Minister Amit Shah’s Questions) का सही समय पर सही जवाब दिया जाएगा (Will be answered at the Right Time) । गौरतलब है कि नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के साथ कांग्रेस के चुनावी गठबंधन पर अमित शाह ने कांग्रेस से 10 सवाल पूछे थे।

    जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारि‍क हमीद कर्रा ने अपनी पार्टी की बैठक के बारे में बताया कि इसमें पहले चरण में होने वाले 24 सीटों के बारे में चर्चा की गई और पार्टी का टिकट मांगने वाले दावेदारों के नामों पर मंथन किया गया। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी जल्‍द ही अपने उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। इसके बाद अगले चरण के लिए उम्‍मीदवारों के नामों पर विचार किया जाएगा।

    अनुच्‍छेद 370 के संबंध में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के रुख पर कांग्रेस पार्टी का विचार पूछे जाने पर पीसीसी अध्‍यक्ष कर्रा ने कहा कि सही समय आने पर पार्टी अपने विचार को प्रकट करेगी। उन्‍होंने कहा कि अनुच्‍छेद 370 पर कांग्रेस का अपना एजेंडा है, जबकि नेशनल कॉन्फ़्रेन्स का अपना अलग एजेंडा है।

    कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा की नीतियां जन विरोधी हैं, इसलिए हमने इन नीतियों का विरोध करने वाले समान विचारधारा के दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस पार्टी भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी।

    Share:

    अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने डायरेक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

    Sat Aug 24 , 2024
    नई दिल्ली। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट (Justice Hema Committee Report) क्या सामने आई कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South film industry) सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई। साउथ सिनेमा इस वक्त सवालों के रडार पर है। रोज साउथ सिनेमा को लेकर कुछ ना कुछ नया सामने आ ही जाता है। अब एक और एक्ट्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved