• img-fluid

    Prithviraj की स्क्रीनिंग में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रिलीज से पहले देखेंगे फिल्म

  • May 25, 2022


    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता की यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी बीच हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की यह आगामी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म देखेंगे।

    इस बारे में फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मंगलवार को जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री एक जून को यह देखेंगे। द्विवेदी ने बताया कि गृह मंत्री 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने से दो दिन पहले फिल्म देखेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारा सम्मान है कि देश के माननीय गृह मंत्री अमित शाह भारतमाता के सबसे बहादुर सपूतों में से एक सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर आधारित इस फिल्म के गवाह बनने जा रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।


    फिल्म की स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी देते हुए निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत की। हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह साफ नहीं किया कि स्क्रीनिंग कहां होगी। मशहूर निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी को साल 1991 के टीवी महाकाव्य शो “चाणक्य” और साल 2003 की विभाजन आधारित फिल्म “पिंजर” के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

    वहीं, फिल्म पृथ्वीराज की बात करें तो महान शासक पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली मानुषी छिल्लर इस फिल्म में संयोगिता के किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, साक्षी तंवर आदि भी नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में तीन जून को रिलीज की जाएगी।

    Share:

    World Thyroid Day 2022: जल्‍दी थकान कहीं थायराइड तो नहीं?

    Wed May 25 , 2022
    World Thyroid Day 2022: पूरी दुनिया में हर साल 25 मई को में वर्ल्ड थायराइड डे (World thyroid day 2022) मनाया जाता है। आज के दिन मनाने का मकसद लोगों को थायराइड के प्रति जागरूक करना है। यह खास दिन हर साल 25 मई को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved