img-fluid

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर बाढ़ के हालात का जायजा लिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने

July 02, 2023


नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat Chief Minister) भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) से बात कर (After Talking) राज्य के कई इलाको में (In Many Areas of the State) बाढ़ के हालात का जायजा लिया (Took Stock of the Flood Situation) । शाह ने भारी बारिश और बाढ़ के हालात से प्रभावित और पीड़ित लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।


अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ हुए बातचीत की जनकारी को साझा करते हुए ट्वीट कर बताया, ” गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगह उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित लोगों को सरकार हर संभव मदद पहुंचाने में पूरी तन्मयता से जुटी है। मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर स्थिति की जानकारी ली। ”

शाह ने प्रभावित लोगों को हर तरीके से सहायता करने का आश्वासन देते हुए कहा,” एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें और स्थानीय प्रशासन इन क्षेत्रों में लोगों की मदद में लगा है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस कठिन समय में लोगों के साथ खड़ी हैं। “

Share:

भारत राष्ट्र समिति सरकार चाहे कितनी भी बाधाएं पैदा करे, राहुल गांधी की सभा सफल साबित होगी - पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी

Sun Jul 2 , 2023
खम्मम (तेलंगाना) । पूर्व सांसद (Former MP) पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी (Ponguleti Srinivasa Reddy) ने मीडियाकर्मियों से कहा कि (Told Mediapersons) भारत राष्ट्र समिति सरकार (BRS Government) चाहे कितनी भी बाधाएं पैदा करे (No matter How Many Obstacles Creates), राहुल गांधी की सभा (Rahul Gandhi’s Meeting) सफल साबित होगी (Will be Successful) । श्रीनिवास रेड्डी ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved