भरतपुर । सर्व जाटव महासभा (Sarva Jatav Mahasabha) ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 2 दिन के अंदर माफी मांगें (Should Apologize within 2 days) वरना बड़ा आंदोलन होगा (Otherwise there will be Big Movement) । भरतपुर कलेक्ट्रेट के बाहर सर्व जाटव महासभा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका । गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद समाज में काफी रोष है।
सर्व जाटव महासभा का कहना है कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री 2 दिन के अंदर अपने बयान पर माफी नहीं मांगते तो, समाज के लोग बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिला जाटव महासभा के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के अंदर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के खिलाफ गलत शब्द बोले हैं। उन्होंने कहा था कि अंबेडकर आजकल फैशन बन गया है। जिसकी बदौलत आज तुम गृह मंत्री बने बैठे हो। देश पर राज कर रहे हो। समाज को गुमराह कर रहे हो। लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हो। इस तरीके के भाषण देने में उन्हें शर्म नहीं आती।
भगवान राम को बीजेपी वाले नहीं लेकर आये भगवान राम को हम भी पूजते हैं। हम भगवान राम को जन्मों से पूजते आ रहे हैं। भगवान राम सभी के हैं। अगर बीजेपी वाले ऐसे ही राम वाले होते तो अयोध्या में वह क्यों नहीं जीते। अब इनके उल्टे दिन आने वाले हैं। अभी समय है अगर बीजेपी वाले समझे तो, इनको जबाव जनता देगी। केंद्रीय गृह मंत्री अपने बयान पर माफी मांग लें नहीं तो, समाज बड़ा आंदोलन करने जा रहा है।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक के नेतृत्व में मौन धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी नाराजगी जाहिर की। धरने के बाद अंबेडकरजी की प्रतिमा से एक मौन रैली निकाली गई, जो एसडीएम कार्यालय तक पहुंची। वहां कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस तरह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के विचारों का अपमान है। उन्होंने गृह मंत्री पर कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved