बीकानेर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बीकानेर में (In Bikaner) कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर (After taking the Meeting of Workers) उदयपुर पहुंच गए (Reached Udaipur) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बीकानेर एयरपोर्ट पर अगवानी की । अगवानी के समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी उपस्थित रहे ।
लोकसभा चुनावों को लेकर राजस्थान में बीजेपी ने सभाओं का दौर शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीकानेर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर की ।बीकानेर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर वे उदयपुर पहुंच गए हैं। वे उदयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को जयपुर में भी प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
शाह का जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद का कार्यक्रम निर्धारित है। अमित शाह को लेकर यहां कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है, क्योंकि शाह अपने उदयपुर दौरे के जरिए उदयपुर, चित्तौड़ और डूंगरपुर सीट को साधने की तैयारी में हैं, तो वहीं बीकानेर दौरा से बीकानेर, गंगानगर और चूरू लोकसभा सीट पर नजर होगी, जबकि जयपुर दौरे के जरिए जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दौसा सीट को साधने की तैयारी है।
ऐसा कहा जाता है कि अमित शाह जब चुनावी दौरा करते हैं तो उस क्षेत्र की चुनावी हवा बदल जाती है। आज वे राजस्थान की 9 लोकसभा सीटों पर एक साथ दौरा कर रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि उनके दौरे के बाद राजस्थान की सियासत बदल जाएगी, क्योंकि पहले ही बात सामने आ रही है कि कांग्रेस से कई बड़े नेता बीजेपी खेमे में शामिल होने वाले हैं, जबकि 19 फरवरी को दिग्गज आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय 40 साल तक कांग्रेस में सेवा देने के बाद अब बीजेपी के साथ हो गए हैं। अमित शाह यहां जनता को संबोधित करेंगे, वहीं कार्यकर्ताओं की दिशा भी तय करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved