नई दिल्ली । पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर (For increasing crimes in Delhi) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) जवाबदेह हैं (Is Accountable) । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली में अपराध को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।
केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो रही है । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इसका जवाब देना चाहिए। गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अपराध चरम पर है, गोलियां चल रहीं हैं, हत्याएं हो रहीं हैं। गृहमंत्री अमित शाह जवाब दें। उन्होंने कहा कि बीजेपी का नारा था कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ। इस नारे में बेटी को पढ़ाने की ज़िम्मेदारी हमारी थी, हमने बेटी को पढ़ाया। वहीं बेटी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह के पास थी, पर उन्होंने बेटी को नहीं बचाया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को अपराध की राजधानी बना दिया है। दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, महिलाओं और व्यापारियों के ख़िलाफ़ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। हर तरफ़ लोग ख़ौफ़ और दहशत में जी रहे हैं। दिल्ली में बिगड़ी क़ानून व्यवस्था से महिलाओं और व्यापारियों में ख़ौफ़ हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली में विकास करने की अपनी जिम्मेदारी निभाई, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की ज़िम्मेदारी बीजेपी के गृह मंत्री अमित शाह की थी और वह अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अमित शाह, आप अरविंद केजरीवाल को नहीं, अपराध और गुंडों को रोकिए। दिल्ली में व्यापारियों को खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं और गोलियां चलाई जा रही हैं। आज वह डरकर दिल्ली छोड़ रहे हैं। दिल्ली में व्यापार करना कठिन हो गया है। इसके साथ ही बीजेपी की नाकामी के चलते दिल्ली में महिलाएं और बच्चियां असुरक्षित हैं। गृह मंत्री अमित शाह के घर से चंद किलोमीटर दूर महिलाओं के साथ ख़तरनाक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अमित शाह कुछ नहीं कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरीके के हालात मुंबई में हुआ करते थे वैसे ही हालत अब दिल्ली में हो गए हैं, यहां पर गैंगवार हो रहा है दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं। 10 साल पहले जब हमें जिम्मेदारी मिली थी, तो हमने स्कूल व कॉलेज बनाए, पानी बिजली का इंतजाम किया। लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का एक नक्शा दिखाते हुए कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह के आवास से 30 किलोमीटर के दायरे में एक के बाद एक कई घटनाएं लगातार होती जा रही हैं, लेकिन वह कभी भी किसी घटना की सुध नहीं लेते। दिल्ली का ये नक्शा दिखाता है कि अमित शाह अपने घर के 30 किलोमीटर के दायरे में भी सुरक्षा देने में नाकाम रहे हैं। आख़िर लोग सुरक्षा के लिए कहां जाएं?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved