• img-fluid

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के बीच सीट बंटवारे पर बन गई सहमति

  • March 09, 2024


    नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के बीच (Between Chandrababu Naidu and Pawan Kalyan) सीट बंटवारे पर (On Seat Sharing) सहमति बन गई (Agreed) । इसके बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी लगभग तय हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है।


    सूत्रों के मुताबिक, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही औपचारिक तौर पर गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। भाजपा आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर अमित शाह, जेपी नड्डा, चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के बीच हुई बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति हो जाने के बाद नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी का रास्ता भी साफ हो गया है।

    बताया जा रहा है कि ये तीनों दल एनडीए गठबंधन के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। इससे पहले चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने 7 मार्च को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आंध्र प्रदेश में गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की थी। नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी को लेकर दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद समझौते के फॉर्मूले पर सहमति बन पाई है।

    नायडू पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान एनडीए गठबंधन में रह चुके हैं और उनके फिर से एनडीए में आने के बाद भाजपा को आंध्र प्रदेश में तो राजनीतिक लाभ मिलना तय ही माना जा रहा है, लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस समझौते से बनने वाले माहौल का फायदा भाजपा को दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में भी हो सकता है।

    Share:

    "सुरेश, भला 50 साल का रिश्ता भी कोई यूं तोड़ता है" पूर्व केंद्रीय मंत्री के BJP में जाने पर दिग्विजय सिंह का ट्वीट

    Sat Mar 9 , 2024
      भोपाल: बीजेपी (BJP) ने शनिवार को कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका दे दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस का बड़ा नाम रहे सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) को बीजेपी में शामिल करा दिया. सुरेश पचौरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस दिग्गज दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का एक भावुक पोस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved