• img-fluid

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत और सिंगापुर के बीच मंत्री स्तरीय बैठक में शामिल होंगी

  • August 26, 2024


    नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitaraman) भारत और सिंगापुर के बीच (Between India and Singapore) मंत्री स्तरीय बैठक (The Ministerial Meeting) में शामिल होंगी (Will Attend) । भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्मला सीतारमण का स्वागत किया। इस दौरान सिंगापुर में भारत की उप उच्चायुक्त पूजा टिल्लू भी मौजूद रहीं।


    विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “यह बैठक दोनों पक्षों को अपनी रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने और इसे आगे बढ़ाने व व्यापक बनाने के लिए नए रास्तों की पहचान करने में सक्षम बनाएगी।” बता दें कि आईएसएमआर भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक नया एजेंडा निर्धारित करने के लिए स्थापित एक उच्च स्तरीय व्यवस्था है। आईएसएमआर की दूसरे राउंड बैठक में भारत और सिंगापुर अपने रिश्तों को और मजबूत बनाने और नए आयाम तलाशने पर चर्चा करेंगे।

    दोनों देश कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर एक जैसे विचार रखते हैं और कई मंचों जैसे, ईस्ट एशिया समिट, जी-20, कॉमनवेल्थ, इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन और इंडियन ओशन नेवल सिंपोजियम के सदस्य हैं। सिंगापुर भारत के लिए एफडीआई का एक प्रमुख स्रोत रहा है। रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में, सिंगापुर भारतीय बाजारों में 11.77 अरब डॉलर के निवेश के साथ एफडीआई का सबसे बड़ा स्रोत था। अप्रैल 2000 से मार्च 2024 तक सिंगापुर से एफडीआई का कुल प्रवाह 159.94 अरब डॉलर था।

    भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल भी होंगे। इस दौरान, भारतीय मंत्री अपने समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे। भारत और सिंगापुर के बीच आईएसएमआर की पहली बैठक सितंबर 2022 में नई दिल्ली में हुई थी।

    Share:

    ब्रजवासियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर 1037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं की सौगात दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

    Mon Aug 26 , 2024
    मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ब्रजवासियों को (To the People of Braj) श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर (On the occasion of Shri Krishna’s Birth Anniversary) 1037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं की (178 Development Projects worth Rs. 1037 Crore) सौगात दी (Gifted) । उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी का शुभारंभ 1,037 करोड़ की 178 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved