• img-fluid

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एम्स में दाखिल

  • December 26, 2022


    नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) को सोमवार को (On Monday) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में दाखिल कराया गया (Admitted) । सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी । निर्मला को प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है।


    सरकारी सूत्रों के मुताबिक सीतारमण रूटीन चेकअप के लिए एडमिट हुई हैं। इसके अलावा पेट में इंफेक्शन की शिकायत भी थी । उन्हें सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती कराया गया है। खास बात है कि फरवरी 2023 में पेश होने वाले आम बजट को लेकर सीतारमण का कारोबारी जगत के साथ लगातार बैठकों का दौर जारी था।

    63 वर्षीय केंद्रीय मंत्री को एम्स के निजी वार्ड में दाखिल कराया गया है। फिलहाल, मंत्रालय या अस्पताल की ओर से सीतारमण के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा नहीं की गई है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भी वह सदन में सक्रिय नजर आई थीं। बुधवार को ही उन्होंने कपंनी क्षेत्र को करों में राहत देने की नीति का बचाव किया था।

    सीतारमण शनिवार को ‘तमिलनाडु डॉ. एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय’ के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल हुई थीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश कोविड के मामलों में वृद्धि होने की सूरत में इससे निपटने के लिए ‘बेहतर स्थिति’ में है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘मैं यहां तमिलनाडु में स्वास्थ्य मंत्री के सामने यह बात कह रही हूं। निश्चित रूप से चिकित्सा शिक्षा को मजबूत करने की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि अगर चिकित्सा शिक्षा को तमिल में पढ़ाया जाए तो इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।’

    Share:

    वीर बाल दिवस से आकाश जैसी अनंत प्रेरणा जुड़ी हैं - पीएम नरेंद्र मोदी

    Mon Dec 26 , 2022
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कहा कि शहीदी सप्ताह (Martyr’s Week) और वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) हमारी सिख परंपरा के लिए (For Our Sikh Tradition) भावों से भरा जरूर है (Definitely Full of Emotion), लेकिन इससे आकाश जैसी (Like the Sky) अनंत प्रेरणा (Infinite Inspiration) जुड़ी हैं (Is Attached) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved