लखनऊ । रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) दो दिन के दौरे (Two-day visit) पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ (Lucknow) पहुंचे हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचने पर प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक व महेंद्र सिंह के साथ लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने उनका स्वागत किया। यहां से वह दिलकुशा गार्डन स्थित अपने आवास पर पहुंचे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लम्बे अंतराल के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस बार उनका अधिकांश समय अपने आवास पर ही बीतेगा। शनिवार को शाम को पांच बजे के बाद वह अपने आवास से रवाना होकर कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत पत्रकार सुभाष मिश्रा के गुलिस्तां कॉलोनी के आवास पर शोक व्यक्त करने जाएंगे। उसके बाद भाजपा लखनऊ महानगर के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप भार्गव के कैंट रोड और फिर भाजपा विधायक स्वर्गीय सुरेश श्रीवास्तव के टिकैत राय एलडीए कॉलोनी के आवास पहुंच कर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद उनका अपने आवास वापसी का कार्यक्रम है।
राजनाथ सिंह रविवार को दस बजे अपने आवास पर लखनऊ के विभिन्न सामाजिक संगठनों से भेंट करेंगे। इसके बाद शाम को चार बजे आउटर रिंग रोड व विक्टोरिया स्ट्रीट फ्लाईओवर पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस निरीक्षण के बाद वह फिर वापस अपने आवास, दिलकुशा पहुंचेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को दस बजे सड़क मार्ग से कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सोमवार को उनका कानपुर में भाजपा कार्यालय के साथ ही ओईएफ में भी कार्यक्रम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved