img-fluid

छोटे ग्राहकों को Union Bank का झटका, बचत खाते पर 0.15 फीसदी घटाया ब्याज

May 24, 2022


मुंबई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने छोटे ग्राहकों को झटका दिया है। इसने 50 लाख रुपये तक के जमा पर ब्याज दर 0.15 फीसदी घटाकर 2.75 फीसदी सालाना कर दिया है। दूसरी ओर, इसने 100 से 500 करोड़ रुपये के जमा पर ब्याज दर में .20 फीसदी का इजाफा कर इसे 3.10 फीसदी कर दिया है। दोनों दरें पहले 2.90 फीसदी हुआ करती थी। यह नई दरें एक जून, 2022 से लागू होंगी।

बैंक ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। इसने ऐसे समय में यह बदलाव किया है, जब रिजर्व बैंक ने नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में आधा फीसदी की कटौती की थी और इससे बैंकों के पास तरलता की कमी हो गई थी। कई सारे बैंकों ने ऐसे समय में बचत खाते पर ब्याज दरें बढ़ा दी थीं।


500 करोड़ पर 3.40 फीसदी ब्याज
बैंक 500 करोड़ रुपये से 1,000 करोड़ रुपये पर आधा फीसदी ज्यादा 3.40 फीसदी ब्याज देगा। जबकि 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के जमा पर 0.6 फीसदी ज्यादा यानी 3.55 फीसदी ब्याज मिलेगा। इन दोनों पर भी ब्याज दरें अभी 2.90 फीसदी ही हैं।

3 से 5.5 फीसदी तक देता है ब्याज
यूनियन बैंक अलग-अलग अवधि के जमा पर 3.5 फीसदी तक ब्याज देता है। बैंक ने 11 मई से अपना नया एमसीएलआर लागू किया है। यह 6.60 फीसदी से लेकर 7.4 फीसदी तक हैं जो 10 जून,2022 तक लागू रहेंगे।

Share:

हाथ-पैरों के लिए खतरा बन सकता है हाई यूरिक एसिड, इन 5 चीजों के सेवन से होगा कंट्रोल

Tue May 24 , 2022
नई दिल्‍ली। शरीर में हाई यूरिक एसिड लेवल (high uric acid level) गठिया जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. इसलिए यूरिक एसिड(Uric acid) को कंट्रोल करने के उपाय जल्द ही कर लेने चाहिए. जब हमारा शरीर अपशिष्ट यानि शरीर की गंदगी को बाहर निकालने में सक्षम नहीं होता है, तो यह शरीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved