नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) (Union Bank of India (UBI)) ने वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) की चौथी तिमाही (fourth quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। यूबीआई को (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 80.57 फीसदी (Profit increased by 80.57 percent) बढ़कर 2,811 करोड़ रुपये (Rs 2,811 crore) रहा है। इसके साथ ही पूरे वित्त वर्ष के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 5,265 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,512 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंक ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि बट्टे खाते में डाले गए ऋणों की वसूली में भारी बढ़ोतरी के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है। यूबीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 80.57 फीसदी बढ़कर 2,811 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बताया कि सालाना आधार पर उसका शुद्ध लाभ 5,265 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,512 करोड़ रुपये हो गया।
यूबीआई के मुताबिक मूल शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 21.88 फीसदी बढ़कर 8,251 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान अग्रिमों में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं, शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 2.98 फीसदी हो गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2.75 फीसदी रहा था। साथ ही मार्च तिमाही में गैर-ब्याज आय 62.48 फीसदी बढ़कर 5,269 करोड़ रुपये हो गई। इसके अलावा बट्टे खाते में डाले गए खातों से वसूली सालाना आधार पर 294 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,954 करोड़ रुपये हो गई।
यूबीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक ए. मणिमेखलाई ने कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत 15 हजार करोड़ रुपये के वसूली लक्ष्य के साथ की थी, लेकिन इस दौरान 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की वसूली हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved