img-fluid

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को पहली तिमाही में 333 करोड़ का शुद्ध लाभ, शेयर 6 फीसदी उछला

August 24, 2020

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे की घोषणा की है। बैंक को पहली तिमाही में 333 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।

बीएसई पर बैंक का शेयर 5.74 फीसदी बढ़कर 32.20 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर यह 5.74 फीसदी उछलकर 32.20 रुपये पर पहुंच गया। ज्ञात हो कि एक अप्रैल, 2020 से आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय के बाद बैंक ने पहली तिमाही में 333 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक का एकल शुद्ध लाभ 224.43 करोड़ रुपये था।

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजकिरण राय ने बैंक के तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि कुल मिलाकर इकाई के प्रदर्शन काफी संतोषजनक रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक ने अपनी शुद्ध ब्याज आय और परिचालन लाभ पक्ष पर भी पर्याप्त सुधार देखा। शुद्ध ब्याज आय 5,468 करोड़ रुपये की तुलना में 17.1 फीसदी बढ़कर 6,403 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, 15.59 फीसदी की तुलना में सकल गैर-निष्पादन अनुपात 14.95 फीसदी हो गया। शुद्ध एनपीए अनुपात 6.47 फीसदी से बढ़कर 4.97 फीसदी हो गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

जी एंटरटेनमेंट में अपनी 1 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर सरकार और मौद्रिक प्राधिकरण ने बेच दी

Mon Aug 24 , 2020
मुंबई। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज में अपनी एक फीसदी की हिस्सेदारी सिंगापुर सरकार और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण ने बेच दी है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि सिंगापुर सरकार की इकाई जीआईसी प्राइवेट लिमिटेड और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) ने 20 अगस्त को जी एंटरटेनमेंट के 93.30 लाख शेयर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved