नई दिल्ली. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने जेसीबी (JCB) इंटरनेशनल नेटवर्क पर यूनियन बैंक रुपे वेलनेस कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड (Union Bank RuPay Wellness Contactless) Credit Card) लॉन्च करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) के साथ साझेदारी की है. यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है, जो दुनियाभर में व्यापक स्तर पर स्वीकार किया जाता है. यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लाइफ स्टाइल, फिटनेस, हेल्थ और पर्सनल केयर पर फोकस है.
जिम में मिलेगा डिस्काउंट
इस कार्ड के साथ यूजर्स देशभर के चुनिंदा जिमों में 15-30 दिनों की कॉम्प्लिमेंट्री जिम मेंबरशिप का लाभ उठा सकेंगे. इन जिमों के मौजूदा सदस्यों को इस कार्ड का उपयोग करके अपनी मेंबरशिप का रिन्यू करते समय 40-50 फीसदी की छूट मिलेगी. यह भारत के टॉप शहरों में हर साल एक कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ गेम या लेसंस के साथ 20 से अधिक प्रीमियम गोल्फ कोर्स के लिए रियायती पहुंच प्रदान करेगा.
कॉम्प्लिमेंट्री प्रीमियम हेल्थ चेकअप पैकेज का फायदा
कार्डधारक एक साल में एक कॉम्प्लिमेंट्री प्रीमियम हेल्थ चेकअप पैकेज के हकदार भी होंगे. कॉम्प्लिमेंट्री पैकेज का उपयोग करने के बाद भी वे रियायती दरों पर स्वास्थ्य जांच के लिए जा सकते हैं. कार्डधारक 100 से अधिक आउटलेट्स पर मासिक समग्र स्पा सेशंस के साथ हर साल एक कॉम्प्लीमेंट्री वेलनेस उपचार के साथ-साथ पूरे वर्ष छूट वाले सेशंस का लाभ उठाने में भी सक्षम होंगे. इसके अतिरिक्त, ग्राहक यूनियन बैंक रुपे वेलनेस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पूरे भारत में प्रति तिमाही में दो बार 30 से अधिक घरेलू एयरपोर्ट लाउंज का निशुल्क उपयोग कर सकते हैं.
कार्डधारक के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष ऑफर्स
इस मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ राजकिरण राय ने कहा, ”हम यूनियन बैंक रुपे वेलनेस कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए एनपीसीआई के साथ साझेदारी करके खुशी का अनुभव कर रहे हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हम ग्राहकों की बढ़ती और बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले नए ऑफर्स पेश करने का लगातार प्रयास करते हैं. हमें विश्वास है कि यह अनूठा वेलनेस कार्ड ग्राहकों को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष ऑफर्स का लाभ उठाने के साथ-साथ उन्हें अधिक बचत करने में भी सशक्त बनाएगा.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved