img-fluid

यूनियन बैंक को पहली तिमाही में 1558 करोड़ रुपये का मुनाफा

July 27, 2022

वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में मुनाफा 32 फीसदी उछला

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector ) के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही (June Quarter of FY 2022-23) में बैंक का मुनाफा 32 फीसदी उछलकर 1,558.46 करोड़ रुपये (32% jump to Rs 1,558.46 crore) रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,180.98 करोड़ रुपये रहा था।


यूनियन बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को सूचित किया कि जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ फंसे कर्ज में कमी से बढ़ा है। बैंक के मुताबिक पहली तिमाही में उसका मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 1,558.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,180.98 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक की कुल आय 20,991.09 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 19,913.64 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में ब्याज से प्राप्त आय 6.1 फीसदी बढ़कर 18,174.24 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 17,134.23 करोड़ रुपये थी। बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) पहली तिमाही के दौरान घटकर 10.22 फीसदी (सकल कर्ज का) पर आ गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13.60 फीसदी रहा था। इसी तरह बैंक का मूल्य के हिसाब सकल एनपीए घटकर 74,500 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 87,762.19 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में यूनियन बैंक का शुद्ध एनपीए भी 3.31 फीसदी घटकर 22,391.95 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है, जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 4.69 फीसदी घटकर 27,437.45 करोड़ रुपये रहा था। गौरतलब है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सीसीआई ने एक्सिस बैंक के सिटी बैंक के खुदरा कारोबार के अधिग्रहण को दी मंजूरी

Wed Jul 27 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) (Competition Commission of India (CCI)) ने सिटी बैंक (City Bank) के उपभोक्ता व्यवसायों के एक्सिस बैंक के अधिग्रहण (Axis Bank Acquisition) के 12,325 रुपये के सौदे को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सीसीआई ने ग्रीनफॉरेस्ट न्यू एनर्जीज बिडको (Greenforest New Energies BIDCO) के टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved