• img-fluid

    मप्र की उपलब्धियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति का महत्वपूर्ण योगदान: शिवराज

    November 10, 2022

    -श्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत हुए बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि आम जनता के लिए सतत कार्य करने वाले ऊर्जा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी (Energy Department officials and employees) महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान करते हैं। हम सभी को इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। विभिन्न क्षेत्रों में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने जो उपलब्धियाँ अर्जित की हैं, उनमें ऊर्जा विभाग का विशेष योगदान है।

    मुख्यमंत्री चौहान बुधवार शाम को भोपाल कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में ऊर्जा संरक्षण, निर्बाध विद्युत प्रदाय एवं उपभोक्ता संतुष्टि पर कार्यशाला और सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सम्मानित अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई भी दी।

    विकास के दिल की धड़कन है बिजली
    उन्होंने कहा कि विकास के दिल की धड़कन बिजली है। दिल धड़कना बंद हुआ तो विकास खत्म। आज मध्यप्रदेश में अन्न के भण्डार भरे हैं। यह चमत्कार बिजली और बिजली विभाग के अमले के कारण हुआ है। मध्यप्रदेश ने गेहूँ का पूरे देश में रिकार्ड उत्पादन किया है। हम अनाज निर्यात कर रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मध्यप्रदेश 24 घंटे बिजली देने वाला राज्य है। बिजली जहाँ कृषि, सिंचाई, शिक्षा,उद्योग क्षेत्र में मददगार बनी है, वहीं विद्युत की बिना बाधा आपूर्ति से ही बच्चों की पढ़ाई सही तरीके से हो पा रही है। ऊर्जा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य अमले का परिश्रम सराहनीय है। मानसून के समय भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जब आंधी और तूफान के कारण बिजली के खंभे गिरे थे और बिजली की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई थी, तब विभाग के अमले ने तत्परता से इनका सुधार कार्य कर बिजली सप्लाई थोड़े से समय में ही प्रारंभ कर दी थी। बिजली कर्मचारी इसके लिए दिन-रात जुटे थे। उन्होंने आधी रात को भी कार्य किया था।


    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के लिए करोड़ों रूपए की सब्सिडी प्रदान कर रही है। यदि गाँवों में जल जीवन मिशन से घर-घर में नल लगा कर पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है तो इसमें बिजली की सहायता से ही कार्य हो रहा है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की बचत के लिए जागरूकता अभियान आवश्यक है। जब बिजली की आवश्यकता न हो तो बिजली का स्विच बंद कर देना चाहिए। मैं स्वयं मुख्यमंत्री निवास में अनावश्यक जलती बिजली देख स्विच ऑफ करता हूँ। अन्य लोगों को भी कहता और टोकता हूँ। यदि बिजली फालतू जलती है तो यह जनता के पैसे का अपव्यय है। हम सभी को बिजली की बचत के प्रति जागरूक रहना चाहिए। ऊर्जा साक्षरता अभियान निरंतर चलता रहे। बिजली नहीं होगी तो विकास की गति ठप्प हो जाएगी। विभाग से संबंधित विभिन्न कमियां दूर करने के प्रयास जारी हैं।

    उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि सभी अधिकारी- कर्मचारी अपना कार्य बहुत आनंद के भाव के साथ करें। व्यक्ति के मन में एक तड़प होना चाहिए, यह तड़प ही कार्य करवाती है। उन्होंने आनंद पूर्वक गर्व के भाव के साथ कार्य करने के दृष्टांत भी सुनाए।

    उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग का अमला पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करे। बिजली की चोरी होती है तो उसे रोकने का कार्य हो। ट्रांसफार्मर बिगड़े हैं तो सुधार किया जाए। विद्युत संबंधित व्यवस्थाओं और संधारण कार्यों के लिए तकनीक का उपयोग करें। पारेषण की हानि कम करने के प्रयास सराहनीय हैं, इन्हें जारी रखें। कहीं भी ट्रांसमिशन, जनरेशन और वितरण से जुड़े कार्यों में खामियाँ हैं तो उसे कम से कम कैसे करें, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाएँ।

    साँची बन रही है सोलर सिटी
    मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए मध्यप्रदेश ने रीवा सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर संयंत्र स्थापित किए। साँची प्रथम सोलर सिटी बनेगी। आगामी सौर ऊर्जा दिवस पर इसका कार्य पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य हो रहा है। यह मध्यप्रदेश की विशेष उपलब्धि रहेगी। कार्यक्रम को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने भी संबोधित किया।

    पुरस्कृत अधिकारी-कर्मचारी
    कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने पर पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड जबलपुर के सुशील कुमार पाल-कार्यपालन अभियंता (उत्पादन) रानी अवन्तीबाई सागर जल विद्युत गृह बरगीनगर जिला जबलपुर, राकेश शाही-सहायक अभियंता (उत्पादन) सतपुड़ा विद्युत गृह सारणी, सोहन चौहान-कनिष्ठ अभियंता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया खण्डवा, पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड जबलपुर के राजेश्वर सिंह ठाकुर-तत्कालीन कार्यपालन अभियंता (श्योपुर), आशुतोष राय-सहायक अभियंता, रामदयाल महारा-लाइन परिचारक, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, इंदौर के आशीष तिवारी-सहायक यंत्री, विद्याचरण तिवारी-कनिष्ठ यंत्री, गोपाल माली -लाइनमेन, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड जबलपुर के विजय तिवारी कनिष्ठ-अभियंता, प्रिया खादीकर-कनिष्ठ अभियंता और चन्द्रभान पटेल-सहायक लाइनमेन, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड भोपाल के संदीप सिटोके- सहायक प्रबंधक, रफीक खान-लाइनमेन, नफीस खान-लाइन हेल्पर, जगदीश राठौर-सहायक लाइनमेन और कमलेश चन्द्र बाजपेई-सहायक लाइनमेन, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड भोपाल के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी प्रवीण तिवारी, पीके कनौजे और दीपक बुलानी को पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा साक्षरता अभियान के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

    प्रदेश की ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियाँ
    -आबादी के लिए 24 घंटे और कृषि को 10 घंटे निर्बाध बिजली
    -मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना में 74.77 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के 4664 करोड़ रुपये से अधिक के बिल माफ
    -बिजली संबंधी शिकायतों का केंद्रीकृत 1912 कॉल सेंटर, उपाय एप, स्मार्ट एप, निष्ठा वाइस बॉट से त्वरित समाधान।
    -इंस्टेन्ट बिलिंग सिस्टम से उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के तत्काल बाद बिल।
    -कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर( डीबीटी) योजना लागू।
    -हरित ऊर्जा ट्रांसमिशन के लिए 2100 करोड़ रुपये के हरित ऊर्जा कॉरिडोर का निर्माण।
    -सोलर रूफटॉप कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन कनेक्शन प्रक्रिया।
    – ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के लिए प्रदेशव्यापी ऊर्जा साक्षरता “ऊषा” अभियान संचालित। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर आने के लिए उत्साहित हैं प्रवासी भारतीय

    Thu Nov 10 , 2022
    – मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस से फ्रेंड्स ऑफ एमपी के चैप्टर्स लीडर्स से की चर्चा – भारतवंशियों ने कहा, सफल बनाएंगे सम्मेलन भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन (17th Pravasi Bharatiya Divas and Convention) के आयोजन की जिम्मेदारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved