नई दिल्ली । यूनिनॉर (Uninor) कंपनी मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) को ऐसा ऑफर दे रही है (Is Offering), जिसमें (In which) आपका नंबर (Your Number) जीवनभर चलेगा (Will Last for Life) । अगर आप 10 रुपए का रिचार्ज (10 Rupees Recharge) करवाते हैं तो आपको 10 रुपए (10 Rupees) का आजीवन टॉकटाइम (Lifetime Talktime) मिलेगा। 20 रुपए के रिचार्ज पर 20 रुपए, 30 के रिचार्ज पर 30 का, 50 रुपए के रिचार्ज पर 50 रुपए का टॉकटाइम मिलने वाला है।
इन सभी रिचार्ज की खासियत है कि इनकी कोई वैलिडिटी नहीं है। यानी एक बार ये रिचार्ज करवाने के बाद आपके नंबर में ये हमेशा मौजूद रहेंगे। यूनिनॉर ने कुछ समय पहले ही आंध्र प्रदेश के यूजर्स को ये सुविधा देना शुरू किया है। कंपनी ने आंध्र प्रदेश में कम हो रहे यूजर्स को बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्लान की शुरुआत की थी। अब ये सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अगर आप भी कोई ऐस प्लान चाहते हैं जिसे एक बार रिचार्ज करने के बाद दोबारा खरीदने की जरूरत न पड़े तो आप इस बारे में सोच सकते हैं। यूनिनॉर का कहना था कि वह आंध्र प्रदेश में अपने पैर पसारना चाहती है और इसलिए इनकी शुरुआत की गई थी।
आंध्र प्रदेश के 23 जिलों के 500 शहरों और 2 हजार से ज्यादा गांव में यूनिनॉर अपना नेटवर्क स्थापित कर चुकी है। यूनिनॉर 8 कंपनी के आउटलेट और 37 फ्रेंचाइज की शुरुआत कर चुकी है। एमटीएनएल भी ऐसे ही प्लान की शुरुआत कर चुकी है। 225 रुपए का एमटीएनएल का प्लान लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ आ रहा है। इसे खरीदने के बाद सिम और अकाउंट की वैलिडिटी लाइफटाइम की रहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved