इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में अज्ञात लोगों ने जैन परिवार के घर फेंके अंडे, चिट्ठी में लिखी धमकी

इंदौर: इंदौर (Indore) के भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan police station area) में अज्ञात बदमाश द्वारा जैन परिवार के घर के मेन गेट पर अंडे फेंककर टीन शेड (teen shed) हटाने की धमकी दी गई है. बदमाश ने घर पर कई अंडे फेंके हैं और इसमें पर्ची भी फरियादी को मिली है. जिसमें लिखा है कि टीन शेड हटा लो भैया काफी परेशान हो रहे हैं नहीं तो गोली मार देंगे.

अधिक जानकारी देते हुए इंदौर पुलिस द्वारा बताया गया है कि नवीन कुमार जैन निवासी मनीष बाग कॉलोनी द्वारा शिकायत की गई है कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर पर काफी सारे अंडे फेंके गए हैं और उन्हीं अंडे में से एक कागज का टुकड़ा भी उन्हें मिला है. नवीन कुमार जैन ने बताया कि कागज का टुकड़े में बदमाश द्वारा लिखा गया है कि ”टीन शेड तोड़ दे, निक्कू भाई परेशान हैं. नहीं तो तुझे गोली मार देंगे. इस तरह की धमकी मिलने के बाद फरियादी ने पूरे मामले में थाने में शिकायत दर्ज की है.


वहीं नवीन जैन ने बताया कि हम यहां 30 साल से रह रहे हैं, आज तक ऐसी घटना कभी नहीं हुई है. लेकिन हम जैन परिवार से हैं, ऐसी हरकत से हमारी धार्मिक भावना आहत हुई है. हमारा पूरा परिवार इस घटना से नाराज है. वहीं फिलहाल पुलिस ने धारा 507 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. ताकि अज्ञात व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उसका पता लगाया जा सके.

Share:

Next Post

22 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

Sat Jul 22 , 2023
1. विदेश मंत्री ने संसद में बताया- इस साल जून तक 87,026 भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शुक्रवार को लोकसभा (Lok Sabha parliament monsoon) को बताया कि इस साल जून (june this year) तक 87,026 भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ी (87,026 Indians gave up their citizenship) […]