img-fluid

भोपाल से आए श्रद्धालु की खड़ी कार में तोडफ़ोड़ कर कीमती सामान ले गए अज्ञात

February 13, 2023

  • मोबाइल, सोने की चेन एवं नगदी का पर्स हुआ चोरी-पुलिस की गश्ती नहीं होने का परिणाम

उज्जैन। भोपाल निवासी परिवार कल कार से उज्जैन आया था और महाकाल दर्शन जाने से पहले उन्होंने अपनी कार लालपुल दरगाह के पास खड़ी की थी। इस दौरान अज्ञात बदमाश कार का कांच फोड़कर उसमें रखे मोबाईल, सोने की चेन और नोटों से भरा पर्स चुरा ले गया। जब श्रद्धालु वापस आए तो काँच फूटे मिले। पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम भोपाल के सविता कॉम्पलेक्स निवासी बलवन्त सिंह पिता हरिओम सिंह ठाकुर अपने परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आए थे। उन्होंने अपनी कार लालपुल स्थित दरगाह के पास पार्क की थी। कार खड़ी करने के बाद सभी लोग दर्शन करने के लिए चले गए और मोबाईल सहित अन्य सामान कार में छोड़ गए।



इस मौके का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश ने कार के शीशे तोड़े और अंदर रखे दो मोबाईल, सोने की चेन और नोटों से भरा चुरा लिया। रात में जब बलवंतसिंह और उसके परिवार के लोग दर्शन कर कार के पास पहुँचे तो शीशे टूटेे मिले तथा अंदर से पूरा सामान गायब था। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि पर्स में 4 हजार रुपए रखे थे तथा एक दो तोला वजनी सोने की चेन सहित दो मोबाईल चोरी गए हैं। उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर के आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में वाहन पार्क हो रहे हैं लेकिन वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है और न ही पुलिस की गश्त होती है, जिसके कारण इस तरह की वारदातें आए दिन हो रही हैं।

Share:

फ्री होल्ड के 777 आवेदन आए.. निपटान में जुटा प्राधिकरण

Mon Feb 13 , 2023
केम्प निपटने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने 777 आवेदनों की जाँच शुरु की उज्जैन। विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित 7 दिनी प्रापर्टी को फ्री होल्ड कराने के केम्प में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। 7 दिनों में ही लोगों ने इसके लिए 777 आवेदन कर दिए। अधिकारियों का कहना है कि जितने आवेदन 7 दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved