नियामे । पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर (West african country niger) के तील्लाबेरी क्षेत्र में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने यात्रियों से भरे चार वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 58 लोगों की (58 dead) मौत हो गयी। नाइजर (Niger) की सरकार ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। यह हमला सोमवार को हुआ था।
नाइजर की सरकार (Government of Niger) ने वक्तव्य में कहा, “ हमलावरों ने लोगों पर उस समय अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जब वे बनीबंगोउ के साप्ताहिक बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस हमले में 58 लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।”
नाइजर सरकार ( Niger Government) ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट से जुड़े कुछ आतंकवादी संगठन इस क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं और इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं। इसी वर्ष जनवरी में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर के मतदान के बाद तील्लाबेरी क्षेत्र में हुए हमलों में करीब 100 लोग मारे गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved