• img-fluid

    UNICEF वैक्‍सीन को सभी तक पहुंचाने की तैयारी में जुटा

  • October 21, 2020


    संयुक्‍त राष्‍ट्र। कोरोना वायरस को लेकर अब तक भले ही कोई कारगर वैक्‍सीन सामने नहीं आ सकी हो, लेकिन इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां पूरी तैयारी में जुटी हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र बाल कोष (UNICEF) ने इस बीच वैक्सीन के तुरंत, सुरक्षित और दक्षतापूर्ण वितरण के लिए जरूरी प्रक्रिया को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। इन तैयारियों के तहत इंजेक्शन के लिये 50 करोड़ से ज्‍यादा सिरींज और अन्य जरूरी उपकरणों की खरीदारी और इनके स्‍टोरेज की व्यवस्था को पुख्‍ता बनाया जा रहा है। यूनिसेफ का कहना है कि इसके 50 करोड़ से लेकर आने वाले वर्ष में एक अरब तक होने की संभावना है।

    दरअसल, संयुक्‍त राष्‍ट्र की एजेंसी यूनिसेफ उस वक्‍त के लिए अपनी तैयारी को पुख्‍ता कर रही है जब कोविड-19 के खिलाफ कारगर दवा तैयार हो जाएगी और इसको तुरंत पूरी दुनिया में लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए करीब 1 अरब तक सिरींज की जरूरत होगी।

    यूनीसेफ और उसके दूसरे साझीदार संगठन, ग्लोबल वैक्सीन एलायंस (GAVI) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देने में लगे हैं। जैसे ही कोविड-19 की संभावित किसी वैक्सीन के सभी टेस्टिंग प्रक्रिया में सफल होने की पुष्टि हो जाती है और उसके इस्तेमाल की अनुमति के साथ इसका लाइसेंस भी हासिल हो जाता है तो पूरी दुनिया को इंजेक्शन के लिये वैक्सीन की खुराकों के बराबर संख्या में ही सिरींज की आवश्यकता होगी।

    बताया जा रहा है कि फिलहाल यूनीसेफ इसको ध्‍यान में रखते हुए इस वर्ष के अंत तक अपने वेयरहाउस में करीब 52 करोड़ सिरींज जमा करने की व्यवस्था पर काम कर रहा है। इसकी क्षमता वर्ष 2021 में बढ़ाकर एक अरब तक करने की योजना है। ऐसा करके शुरुआती आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी और यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कोविड-19 वैक्सीनों की खुराक आने से पहले ये सिरींज विभिन्न देशों में पहुंचाई जा सके।

    यूनीसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीएटा फोर का कहना है कि कोविड-19 के खिलाफ दुनिया भर में टीकाकरण अभियान मानव इतिहास के विशालतम प्रयासों में से एक होगा, और इसके लिये हमें उतनी तेजी से हरकत में आने की आवश्यकता है जिस गति से खुराक तैयार की जाएगी। बाद में तेजी से आगे बढ़ने के लिये हमें अभी तेजी से आगे बढ़ना होगा। इस वर्ष के अंत तक हमारे पास 50 करोड़ सिरींज पहले से ही उपलब्ध होंगी जिन्हें किफायती ढंग से जल्दी तैनात किया जा सकेगा।

    वहीं, यूनीसेफ का मानना है कि वर्ष 2021 में कोविड-19 की पर्याप्त संख्या में खुराक उपलब्ध हों जाएंगी और कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिये एक अरब सिरींज का वितरण किया जाएगा। यह संख्या उन 62 करोड़ सिरींज के अतिरिक्त होगी जिनकी खरीदारी खसरा, टायफाइड सहित अन्य टीकाकरण अभियानों के लिये की जाती है।

    सिरींज के अलावा, यूनीसेफ 50 लाख सेफ्टी बॉक्‍स भी खरीदने की तैयारी कर रहा है। इनके जरिये सिरींज और निडिल्‍स स्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षित ढंग से कचरे में फेंकी जा सकें। हर एक डिब्बे में 100 सिरींज रखी जा सकेंगी और इससे अनजाने में सुइयों से होने वाले जख्‍मों या खून से फैलने वाली बीमारियों से बचा सकेगा। सिरींज सहित अन्य जरूरी सामग्री को पांच साल तक इस्तेमाल के लिये रखा जा सकता है। इनको समुद्र के रास्‍ते दूसरे देशों में भेजा जाएगा।

    Share:

    अंकिता लोखंडे का साड़ी वाला डांस हो रहा जमकर वायरल

    Wed Oct 21 , 2020
    टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में अंकिता रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘लूटेरा’ के मशहूर गाने ‘हवा के झोखे’ पर साड़ी पहनकर थिरकती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved