img-fluid

जनवरी-मई तक लगातार बढ़ी बेरोजगारी दर, केन्द्र सरकार में खाली पड़ी 8.72 लाख नौकरियां

July 31, 2021

 

नई दिल्ली। देशभर में बेरोज़गारी (unemployment) को लेकर एक तरफ केन्द्र सरकार (central government) को लगातार विरोध और विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ खुद केन्द्र सरकार का कहना है कि उसके विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 8 लाख से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं.

कार्मिक मंत्री ने दिया जवाब

संसद के मानसून सत्र (monsoon session) के दौरान कार्मिक और प्रशिक्षण राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में खाली पड़े पदों की जानकारी दी. खबर के मुताबिक अपने जवाब में मंत्री ने कहा कि 1 मार्च 2020 की स्थिति के हिसाब से केन्द्र के सभी मंत्रालयों और विभागों में कुल 8,72,243 पद खाली पड़े हैं.

40 लाख है मंजूर नौकरियों की संख्या

केन्द्रीय मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि केन्द्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों में 1 मार्च 2020 को कुल मंजूर पदों की संख्या 40,04,941 है. इनमें से 31,32,698 पदों पर ही भर्ती हुई है. इस तरह खाली पड़े पदों की संख्या 8.72 लाख है.


UPSC, SSC, RRB ने दी इतनी नौकरियां

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को दिए अपने जवाब में सरकार की तीन रिक्रूटिंग एजेंसियों द्वारा की गई भर्ती की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 से 2020-21 के बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कुल 25,267, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2,14,601 और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2,04,945 लोगों को नौकरी दी.

देश में बेरोज़गारी चरम पर

केन्द्र सरकार में जहां एक तरफ इतनी नौकरियां खाली पड़ी हैं. वहीं दूसरी तरफ देश में बेरोज़गारी (unemployment) चरम पर है. प्राइवेट थिंक टैंक  CMIE के बेरोज़गारी दर के मासिक आंकड़ों के हिसाब से 2021 की शुरुआत से ही देश में बेरोज़गारी बढ़ रही है.

जनवरी 2021 में ये 6.5% थी, जो फरवरी में 6.9%, मार्च में 6.5%, अप्रैल में 8% और मई में 11.9% तक पहुंच गई. जून 2021 में भले ये मई के मुकाबले नीचे आई है, लेकिन अभी भी 9.2% पर बनी हुई है. जबकि कोरोना काल के बावजूद जून 2020 में देश की बेरोजगारी (unemployment) दर 8.1% थी.

Share:

मासूम बेटी ने खोला इन्दौर के शराब माफिया पिता का राज, फिर आया पकड़ में

Sat Jul 31 , 2021
इंदौर। खातीवाला टैंक (Khatiwala Tank) में एक फ्लैट (Flat) के अंदर अवैध शराब ( Illegal Liquor)  के मामले में जब आबकारी की टीम (Team)दबिश देने गई तो उसने खुद को बचाने के लिए कहा कि यह फ्लैट उसका नहीं है, यहां उसके बच्चे कोचिंग (Coaching) पढऩे आते हैं, उन्हें लेने आया था। लेकिन आबकारी अधिकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved