नई दिल्ली। भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश (Countries with huge population like India) में रोजगार (mployment ) हमेशा ही एक बड़ा मुद्दा बना रहा है। बेरोजगारी की दर (Unemployment rate) को लेकर केंद्र से लेकर राज्यों की सरकार हमेशा ही विपक्ष के निशाने पर रहती हैं, लेकिन मार्च महीने में रोजगार के मोर्चे पर सरकार को राहत मिली है। इस महीने बेरोजगारी की दर में कमी दर्ज की गई है।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2021 में देश में ओवरऑल बेरोजगारी दर 6.52 फीसदी पर आ गई है। इसके पहले फरवरी के महीने में बेरोजगारी दर 6.9 फीसदी थी। सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 7.24 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 6.19 फीसदी रिकॉर्ड की गई है।
इन आंकड़ों से जाहिर होता है कि मार्च 2021 में शहरी क्षेत्रों में रोजगार घटे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोगों को रोजगार मिला है। फरवरी में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर फरवरी में 6.99 फीसदी थी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में फरवरी में बेरोजगारी की दर 6.86 फीसदी थी। माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि में बढ़े कामकाज के कारण बेरोजगारी दर में कमी आई है।
हालांकि सीएमआईई की रिपोर्ट में इस बात की आशंका भी जताई गई है कि यदि देश में खासकर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती है तो बेरोजगारी का संकट बढ़ सकता है। क्योंकि कोरोना के गंभीर होने पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं, जिनका प्रत्यक्ष असर रोजगार के अवसरों पर पड़ेगा। रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि पिछले साल यानी 2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण अप्रैल 2020 में बेरोजगारी दर 23.52 फीसदी और मई 2020 में 21.73 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।
सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में बेरोजगारी लगातार रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है। मार्च में हरियाणा में बेरोजगारी की दर 28.1 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं गोवा में 22.1 फीसदी, राजस्थान में 19.7 फीसदी, त्रिपुरा में 13.9 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 14.3 फीसदी, बिहार में 14.5 फीसदी, झारखंड में 12.8 फीसदी और दिल्ली में 9.4 फीसदी रही।
दूसरी ओर मध्यप्रदेश सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में से एक है। मार्च में मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर केवल 1.6 फीसदी रही। वहीं असम में बेरोजगारी दर 1. 7 फीसदी, गुजरात में 2.1 फीसदी, कर्नाटक में 1.2 फीसदी, ओडिशा में 1.6 फीसदी, सिक्किम में 1.7 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 2.7 फीसदी बेरोजगारी दर रही। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved